बीते कुछ समय से हम पलेग नामक भयानक बीमारी से राहत पाते देख रहे थे. लेकिन हाल ही में एक बार फिर प्लेग का मरीज सामने आया है. इतिहास गवाह है कि पिछले कुछ सदियों में प्लेग नामक इस खतरनाक बीमारी ने दुनियाभर में 5 करोड़ से अधिक लोगों की जान ले ली थी. एक समय तो ऐसा था जब पूरा यूरोप ही इस बीमारी की चपेट में था और लाखों लोग मर रहे थे. आज एक बार फिर पलेग के मामले सामने आने से सभी की चिंता और डर बढ़ गया है.


ब्यूबोनिक प्लेग के मामले 
पिछले हफ्ते ओरेगॉन राज्य के एक ग्रामीण इलाके में ब्यूबोनिक प्लेग नामक बीमारी का एक मामला सामने आया. ओरेगॉन राज्य संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के पश्चिमी हिस्से में स्थित है. यह प्रशांत महासागर के किनारे पर है. यह वही बीमारी है जिससे मध्यकालीन यूरोप में करोड़ों लोगों की मौत हुई थी. हालांकि आधुनिक युग में यह बीमारी बेहद दुर्लभ है. रिपोर्ट के अनुसार इस व्यक्ति को संक्रमण उसकी बीमार बिल्ली से हुआ था. तुरंत इलाज के बाद अब मरीज की हालत स्थिर है.


जानें क्यों कहा जाता है 'काली मौत'
2024 में, डॉक्टर इस बीमारी का बेहतर इलाज करना जानते हैं और इसके फैलाव को रोक सकते हैं. आइए जानते हैं कि एक समय जिसे 'काली मौत' कहा जाता था, उसे अब कैसे ठीक किया जा सकता है.पहले यह बीमारी बहुत खतरनाक मानी जाती थी क्योंकि इसका इलाज नहीं था, लेकिन अब डॉक्टर इसे अच्छी तरह से जानते हैं और इसके इलाज के लिए दवाइयां उपलब्ध हैं. इसलिए, अगर समय पर पहचान और उपचार हो, तो इस बीमारी से बचा जा सकता है. 


ब्यूबोनिक प्लेग क्या है
ब्यूबोनिक प्लेग एक प्रकार की बीमारी है जो जीवाणु (बैक्टीरिया) के कारण होती है. इस बैक्टीरिया का नाम Yersinia pestis है. यह बीमारी ज्यादातर चूहों और अन्य जानवरों में पाए जाने वाले पिस्सुओं (fleas) के काटने से फैलती है. जब ये पिस्सू किसी संक्रमित जानवर को काटते हैं और फिर इंसान को काटते हैं, तो यह जीवाणु इंसान में चला जाता है. इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति संक्रमित जानवरों के साथ सीधा संपर्क करता है या फिर निमोनिक प्लेग से पीड़ित किसी व्यक्ति के नजदीक जाता है, तो भी उसे यह बीमारी हो सकती है. निमोनिक प्लेग, ब्यूबोनिक प्लेग का एक रूप है जो फेफड़ों को प्रभावित करता है और हवा के माध्यम से फैल सकता है. 










Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.