Corona Vaccination For Cancer Patients: कोरोना की दूसरी लहर के कारण हुई तबाही के मद्देनजर सभी सरकारें इसकी तीसरी लहर को लेकर सतर्क है. सभी सरकारें देश में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) पर विशेष ध्यान दे रही हैं. वैक्सीनेशन की शुरुआत से ही हेल्थ एक्सपर्ट का यह मानना है कि विशेष हेल्थ कंडीशन वाले लोगों को वैक्सीन लेने की विशेष सलाह दी जा रही है. अब देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण चल रहा है.
एक रिसर्च से यह पता चला है कि कैंसर रोगियों के लिए वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है. कैंसर रोगियों पर वैक्सीन के प्रभाव की स्टडी करने वाले रिसर्चर्स का दावा है कि यह वैक्सीन कैंसर रोगियों के लिए पूरी तरह से प्रभावी है. कैंसर रोगियों में वैक्सीन का प्रभाव बहुत अच्छा है और यह कोरोना से बचाव के लिए सही मात्रा में प्रतिक्रिया देने रही है.
बूस्टर डोज से बढ़ेगा प्रभाव
यूरोपियन सोसाइटी फॉर मेडिकल ऑन्कोलॉजी (European Society for Medical Oncology) के अनुसार ऐसे कई साक्ष्य मिले हैं जिसे यह पता चला है कि बूस्टर डोज कैंसर के मरीजों में सुरक्षा को कई गुना बढ़ा सकता है.
कैंसर मरीजों को नहीं शामिल किया गया था ट्रायल में
आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में कैंसर के रोगियों को शामिल नहीं किया गया था. इसके साथ कैंसर रोगियों पर यह टीका किस तरह काम करेगा यह उस ट्रायल से नहीं पता चला था. इस रिसर्च में पाया गया है कि कीमोथेरेपी और इम्यूनोथेरेपी के बाद भी कोरोना टीका ऐसे लोगों के शरीर में अपना प्रभाव दिखा रहा है. इसमें रिसर्च में अलग-अलग रिसर्च Groups ने नीदरलैंड के कई अस्पतालों के 791 रोगियों को nominate किया है.
ये भी पढ़ें-
Health Tips: गर्मी के दिनों में इस तरह करें जामुन का सेवन, मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे
स्मूदी बाउल के क्या हैं फायदे, कैसे आप उसे बना सकते हैं ज्यादा असरदार? जानिए