Fatty Liver: क्या फैटी लिवर की वजह से हार्ट अटैक हो सकता है? जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय
किसी भी व्यक्ति को फैटी लिवर की दिक्कत हो सकती है. लिवर में फैट जमने के कारण इंसुलिन बनने में भी दिक्कत आती है.
![Fatty Liver: क्या फैटी लिवर की वजह से हार्ट अटैक हो सकता है? जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय The risk factors of fatty liver disease and heart disease are similar read full article in hindi Fatty Liver: क्या फैटी लिवर की वजह से हार्ट अटैक हो सकता है? जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/62e6497b21e48096aca32cac268c857b1724422577119593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के ऐक्टर मोहसिन खान ने कुछ दिन पहले अपनी हेल्थ को लेकर खुलासा किया. जिसके बाद उनके फैंस काफी चिंता में है. मोहसिन ने बताया कि पिछले साल उन्हें माइनर दिल का दौरा पड़ा था. 32 साल के ऐक्टर ने खुलासा किया कि पिछले साल उन्हें दिल का दौरा फैटी लिवर के कारण हुआ था.
'पिंकविला' से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें फैटी लिवर हो गया था. जिसके कारण पिछले साल माइनर दिल का दौरा पड़ा था. ऐक्टर बताते हैं कि शुरुआत में मैंने किसी को बताया नहीं लेकिन बाद में काफी ज्यादा बढ़ गया. कुछ वक्त के लिए मैं हॉस्पिटल में एडमिट रहा. फिर इलाज़ शुरू हुआ. 2-3 अस्पताल बदले हमने. फिलहाल अभी सबकुछ कंट्रोल में है.
फैटी लीवर और दिल से जुड़ी बीमारी के बीच कनेक्शन
मोहसिन खान का मामला फैटी लीवर के कारण दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. लिवर की बीमारी मुख्य रूप से शराब पीने के कारण होता है. लेकिन फैटी लिवर किसी भी व्यक्ति को हो सकता है. यह खराब खानपान और जो शराब नहीं पीते हैं उन्हें भी हो सकता है. अक्सर खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण फैटी लिवर होता है. इसके कारण लिवर में फैट जमने लगता है. जिसके कारण गंभीर दिल से जुड़ी बीमारी हो सकती है.
लिवर में फैट जमने के कारण इंसुलिन बनने में प्रॉब्लम होती है. इसके कारण लिवर में सूजन और लिपिड के साथ चयापचय में कई सारी दिक्कत हो सकती है. इसके कारण कई सारी गंभीर बीमारी जैसे- एथेरोस्क्लेरोसिस, हाई बीपी और दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम बढ़ता है. विशेष रूप से चिंता की बात यह है कि लाइफस्टाइल की आदतें इन बीमारियों को बढ़ा सकती है. खराब डाइट, कम शरीरिक गतिविधि की कमी और नीद की कमी सभी फैटी लिवर की बीमारी को बढ़ावा देती है. उदाहरण के लिए, नींद की कमी चयापचय को बढ़ावा देती है. जिसके कारण लिवर में फैट जमा होने लगता है.
व्यक्तियों को यह समझना चाहिए कि अच्छी लाइफस्टाइल, स्लीपिंग पैटर्न में सुधार और अच्छी डाइट के जरिए आप कई सारी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकते हैं. इससे लिवर से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को भी रोक सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)