नई दिल्लीः क्या आप जानते हैं मोटापे का असर सिर्फ आपकी सेहत पर ही नहीं बल्कि आपके रिश्तों पर भी पड़ता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि हाल ही में आई एक रिसर्च में ये बात सामने आई है.



क्या कहती है रिसर्च-
येल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक, जिन पिताओं का वजन बहुत ज्यादा नहीं बढ़ा होता यानि जो ओवरवेट नहीं होते उनका अपने बच्चों के साथ अच्छे रिलेशन होते हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
रिसर्च के प्रमुख शोधकर्ता रिचर्ड का कहना है कि ऐसे पुरुष जिनका वजन बहुत ज्यादा नहीं होता ने ना सिर्फ अपने बच्चों के फेवरेट डैड होते हैं बल्कि वे लंबे समय तक जीते भी हैं. इतना ही नहीं, ऐसे लोग बच्चों में अच्छे जीन पास करते हैं और अपोजिट सेक्स के लिए आकर्षक भी होते हैं.

2015 में आई थी ‘डैड बोड’ टर्म-
2015 में एक रिपोर्ट में ‘डैड बोड’ टर्म का इस्तेमाल हुआ. इस रिपोर्ट में उन पुरुषों की फिगर के बारे में डिस्क्राइब किया गया जिनके कम से कम दो बच्चे हैं. ये लोग ना सिर्फ जिम करते हैं बल्कि वीकेंड पर खूब बीयर भी पीते हैं.

मोटापे से होते हैं ये बीमारियां-
रिसर्च में ये भी पाया गया कि जो कम फैटी पुरुष होते हैं बढ़ती उम्र में वे हार्ट अटैक और प्रोस्टेट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से भी बच जाते हैं. इतना ही नहीं, रिसर्च में ये भी पाया गया कि कम फैटी पुरुष अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान देते हैं. वहीं दूसरी ओर अधिक फैटी पुरुष अपने लुक्स पर अधिक ध्यान देते हैं और उन्हें चिंता सताती है कि महिलाओं में वे आकर्षण का केंद्र है या नहीं.

सेक्स हार्मोन भी होता है कम-
मोटाप के कारण टेस्टोस्टेरॉन लेवल भी कम होता है क्यों इससे मसल्स मास कम होता है और फैट मास अधिक बढ़ता है. अब तो आप समझ ही गए होंगे मोटापा कैसे आपकी निजी जिंदगी को प्रभावित करता है.

नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.