जब आपके शरीर का टेंपरेचर नॉर्मल से ज्यादा होता है तो सबसे पहले आपका सिर गर्म होता है. लेकिन अगर आपको पता चले कि यह बुखार के कारण नहीं है? तो इस पर आप क्या कहेंगे...ऑनली माई हेल्थ में छपी खबर के मुताबिक फोर्टिस अस्पताल के मुलुंड में कंसल्टेंट-इंटरनल मेडिसिन की डॉ. शोभा सुब्रमण्यम इटोलिकर के मुताबिक इंसान का खून गर्म होता है. आसपास का तापमान जैसा होता है शरीर भी उसकी तरह से रिएक्ट करता है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि कभी-कभी बुखार न होने पर भी आपकी शरीर और त्वचा गर्म रहती है. ऐसे में सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? 


डॉक्टर सुब्रमण्यन के मुताबिक जब हम बुखार शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आमतौर पर वायरस, बैक्टीरिया, कवक या परजीवी के कारण होने वाले इंफेक्शन के कारण होता है. बुखार शरीर के तापमान को बढ़ाती है जो इंफेक्शन के कारण होता है. एक सामान्य शरीर का तापमान 98.6°F (37°C) पर होता है, जबकि, बुखार को थर्मामीटर द्वारा मापा जा सकता है और शरीर के तापमान की विशेषता है जो 100.4°F (38°C) या इससे अधिक है. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि सिर्फ बुखार के कारण ही शरीर गर्म नहीं होता है बल्कि इसके कई और भी कारण हो सकते हैं. यह किसी भी इंफेक्शन और वायरल के कारण भी हो सकता है. 


शारीरिक कारण


तेज़ चयापचय 


मोटापा के कारण भी कई बार शरीर गर्म रहता है


फैट बढ़ने के कारण


महिलाओं में पीरियड्स के दौरान भी शरीर गर्म रहता है


एक्सरसाइज और खाना खाने के बाद भी शरीर गर्म हो जाता है.


पैथोलॉजिकल कारण


इंफेक्शन का कारण भी शरीर गर्म रहता है


हीट स्ट्रोक और गर्मी में थकावट के कारण


ल्यूपस, रुमेटीइड गठिया के कारण भी शरीर गर्म रहता ै


नशीली दवाओं की वजह बुखार या एंटीबायोटिक्स


कैंसर से जुड़ा बुखार


ज्यादा शराब पीने के कारण


प्रेग्नेंसी के दौरान भी शरीर गर्म रहता है. पीरियड्स या मेनोपॉज के दौरान भी शरीर गर्म हो जाता है. क्योंकि इसकी वजह से कई हार्मोनल चेंजेज होते हैं. इंटरनेशनल हाइपरहाइड्रोसिस सोसाइटी के अनुसार, एनाल्जेसिक, कार्डियोवैस्कुलर, हार्मोनल, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, और मनोवैज्ञानिक दवाओं के साथ-साथ कुछ एंटीबायोटिक्स और एंटीवायरल दवाएं भी किसी व्यक्ति को बुखार के बिना ही शरीर गर्म रह सकता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: नाखूनों पर दिखने वाले ये निशान हो सकते हैं कैंसर के संकेत, ऐसे लगाएं पता