क्या आप भी बार-बार बीमार पड़ जाते हैं? ये 6 फूड आइटम्स आपके इम्यूनिटी को बना रहे हैं कमजोर
अगर आप भी हर मौसम में बार बार बीमार पड़ते हैं तो आप अपने खाने की आदतों के प्रति सचेत हो जाएं. हेल्थी खाना खाकर आप अपने इम्यूनिटी को मजबूत करें.इससे आप बीमारियों से बच सकते हैं
Health Tips: क्या आप भी बार-बार बीमार पड़ते हैं? क्या कोई भी संक्रमण की चपेट में आप जल्दी आ जाते हैं? क्या जरा सी सर्दी जुखाम से आप की हालत नाजुक हो जाती है? अगर हां तो आपको यह समझना चाहिए कि आपकी इम्यूनिटी कमजोर है. दरअसल किसी भी संक्रमण या बीमारी से लड़ने के लिए आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होनी चाहिए. अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो आपको एक बार अपने खानपान पर भी गौर करना चाहिए. क्योंकि कुछ ऐसे फूड हैं जो साइलेंटली आपके इम्यूनिटी को किल कर रहे होते हैं और इसकी भनक आपको कानों कान नहीं होती. इस वजह से आप बार-बार बीमार भी पड़ते हैं.आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जिसकी वजह से आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो रही है...
कमजोर इम्यूनिटी की निशानी
- बार -बार बीमार पड़ना
- स्लो रिकवरी
- बहुत ज्यादा थकान
- डाइजेस्टिव प्रॉबल्म
ये फूड आपकी इम्यूनिटी को बना रहे हैं कमजोर
शुगर-बहुत ज्यदा चीनी का सेवन इम्यून सेल की गतिविधि को दबा सकता है.जिससे रोगजनकों से लड़ने की उनकी क्षमता ख़राब हो सकती है. फलों जैसे मिठास के प्राकृतिक स्रोतों को चुनें और प्रोसेस्ड मिठाइयों का सेवन सीमित करें.
प्रोसेस्ड फूड-प्रोसेस्ड फूड में अक्सर अनहेल्दी वसा, उच्च स्तर का सोडियम और आर्टिफिशियल एडिटिव होते हैं. ये तत्व शरीर में सूजन को बढ़ावा दे सकते हैं और प्रतिरक्षा सिस्टम को कमजोर कर सकते हैं. इसके बजाय फल, सब्जियाँ, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन जैसे साबुत, असंसाधित खाद्य पदार्थ चुनें.
आर्टिफिशियल स्वीटनर-आर्टिफिशियल स्वीटनर की वजह से भी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है. यह स्वीटनर आमतौर पर चीनी मुक्त खाद्य पदार्थों में पाए जाते हैं जो लाभकारी आंत के बैक्टीरिया के संतुलन को बाधित कर सकते हैं. यह इम्यून फंक्शन के साथ ही ओवरऑल हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
शराब -बहुत ज्यादा शराब का सेवन भी इम्यून सेल्स को कमजोर कर सकता है और संक्रमण के खिलाफ शरीर की सुरक्षा को कमजोर कर सकता है. इससे पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. नींद के पैटर्न में बाधा आ सकती है. सूजन की समस्या हो सकती है. ऐसे में आप शराब का सेवन सीमित कर दें.
तले हुए फूड-तले हुए और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों में अक्सर अनहेल्दी ट्रांस वसा और सोडियम का उच्च स्तर होता है. ये खाद्य पदार्थ सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव में योगदान कर सकते हैं और इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकते हैं. बेकिंग, ग्रिलिंग या स्टीमिंग मेथड से खाना पकाएं.
सोडियम -आमतौर पर प्रोसेस्ड मीट, फास्ट फूड और पैक्ड फूड मैं सोडियम की बहुत ज्यादा मात्रा होती है. इसके सेवन से शरीर में सूजन हो सकती है और आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है. अपने सोडियम सेवन का ध्यान रखें ताजा और घर का बना ही खाना खाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )