Dengu Fever Treatment: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही डेंगू (Dengu) का ग्राफ बढ़ता जाता है. राजधानी दिल्ली में डेंगू के 1200 से अधिक मामले दर्ज किए गए. ये रोग एडिज इजिप्टी मच्छरों (Aedes Aegypti )द्वारा मनुष्य में फैलता है, जिससे मरीज की ब्लड प्लेटलेट (Blood Platlet) में गिरावट आने लगती है. शरीर में, जोड़ों में दर्द होने लगता है. मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. ऐसे में दवाइयों के साथ-साथ डेंगू रोगियों को अपनी सेहत का भी अच्छा ख्याल रखना पड़ता है, तो आइए जानते हैं कि कैसे डेंगू के मरीजों को अपना ख्याल रखना चाहिए.
इन औषधीय ड्रिंक्स से डेंगू मरीज रखें अपना ख्याल
1.नीम : नीम कई औषधीय गुणों से भरा है. इसमें एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल और एंटीवायरल वाली गुण मौजूद है, ऐसे में नीम डेंगू के मामले में भी फायदा पहुंचा सकता है, नीम के कुछ ताजे पत्तों को पानी में उबाल लें और रोजाना चाय के साथ पिएं, इससे आपका दर्द तो दूर होगा ही, आपका शरीर भी हाइड्रेट रहेगा.
2.पपीते का पत्ता: पपीते का पत्ता भी औषधीय गुणों से भरपूर है. डॉक्टर्स के मुताबिक पपीते के पत्ते में मलेरिया रोधी और हीलिंग गुण होते हैं. ये ब्लड प्लेटलेट काउंट को बढ़ा सकता है. डेंगू के मरीज पपीते के पत्ते से रस निकाल लें और इसे एक कप पानी में डाल कर पिएं, याद रहे पानी को पीने से पहले हमेशा ऐसे छान लें.
3.कालीमिर्च के पत्ते: कालीमिर्च के पत्तों में भी एंटीवायरल गुण होते हैं. ये जड़ी बूटी भी ब्लड प्लेटलेट्स को बढ़ाने में फायदेमंद होती है.
4.करेला का जूस: करेला स्वाद में भले ही कड़वा हो लेकिन इसके फायदे हैरान कर देने वाले हैं. ये शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में डेंगू के पेशेंट को एस के जूस का सेवन करना चाहिए.
5.मेथी दाना: मेथी के बीज बुखार को कम करने और दर्द को कम करने में मदद करते हैं. आप मेथी दानों को एक गर्म पानी में भिगो दें और उसे थोड़ा सा ठंडा होने पर उसका सेवन करें. विटामिन C, K और फाइबर से भरपूर मेथी का पानी बुखार को कम करने में और इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करेगा
6.तुलसी: आयुर्वेद के मुताबिक डेंगू बुखार में तुलसी काफी फायदेमंद होता है, इसलिए आप 8 से 10 तुलसी के पत्तों और साथ में काली मिर्च को एक ग्लास पानी में उबाल लें, फिर इस पानी का दिन में 3 -4 बार सेवन करें. इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी और यह शरीर में एंटीबैक्टीरियल की तरह भी काम करेगा.
7.गिलोय : गिलोय के पत्ते का रस से डेंगू में लाभदायक साबित होता है ऐसे प्लेटलेट्स काउंट भी तेजी से बढ़ता है.
डेंगू से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
1.विटामिन सी के समृद्ध स्रोतों को आहार में शामिल करना चाहिए.
2.डेंगू रोगियों को उच्च प्रोटीन आहार लेना जरूरी होता है. इसमें आप अंडे और चिकन शामिल कर सकते हैं.
3.जंक फूड से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा रिफाइन तेल और मैदे से तैयार भोजन को भी अवॉइड करना चाहिए.
4.प्लेटलेट अकाउंट के लिए अनार का रस, काले अंगूर का रस और उबली हुई सब्जियों का सेवन करना चाहिए.