Year Ender 2022 : गूगल हमारे सारे समस्याओं का समाधान है, क्योंकि हमें कोई भी सवाल पूछना होता है हम सबसे पहले गूगल की ओर रुख करते हैं, क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को सब पता है तो वही कोरोना काल में भी जब लोग पाबंदी में थो तो इंटरनेट ही सहारा था. ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों ने कई तरह के सवाल गूगल पर सर्च किए, इससे जुड़ी बीमारियां और घरेलू उपाय भी खूब सर्च किए गए.


इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये बीमारियां और घरेलू नुस्खेइन समस्या के लिए घरेलू नुस्खे सर्च किए गए


1.गले की खराश के लिए घरेलू उपचार:जाहिर सी बात है कि कोविड के दौरान लोग खराश, खांसी जैसी समस्या से लड़ रहे थे, तो इससे बचने के घरेलू नुस्खे के बारे में ज्यादा सर्च किया गया. गले की खराश के लिए घरेलू नुस्खे टॉप सर्च में रहे.


2.इम्यूनिटी बढ़ाने वाला काढ़ा: कोरोना के दौरान लोगों ने इम्यूनिटी बढ़ाने वाले काढ़ें को भी  गूगल पर खूब सर्च किया. क्योंकि कराना के दौरान इम्यूनिटी बढ़ाकर बचाव करना ज्यादा आसान रहा.


3.बुखार से बचाव का घरेलू नुस्खा: कोरोना के वक्त में बुखार होने पर भी लोगों ने इंटरनेट पर खूब घरेलू नुस्खों के बारे में सर्च किया, इन उसको को बुखार की समस्या में अभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं


4.ऑक्सीजन बढ़ाने का नुस्खा: कोरोना के वक्त ऑक्सीजन की कमी से लोगों की जान जा रही थी, उस वक्त भी लोगों ने ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने के लिए खूब सारे नुस्खे गूगल पर तलाशी.


5.खांसने या छींक से बचने का घरेलू उपाय: कोविड का सबसे पहला और आम लक्षण यही है,  हालांकि ये बहुत ही कॉमन सी समस्या है लेकिन इससे बचने के लिए लोगों ने घरेलू नुस्खों के बारे में खूब सर्च किया


कोविड के दौरान लोग घरेलू नुस्खे की तरफ आकर्षित हुए, खासकर इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए इस साल घरेलू नुस्खों के बारे में काफी कुछ सर्च किया गया और ये रिमेडी गूगल के टॉप सर्च में रही


कोविड में इम्यूनिटी बूस्ट करने के ये घरेलू नुस्खे टॉप सर्च पर रहे


1.दूध और हल्दी : हल्दी इम्युनिटी बढ़ाने और सर्दी खांसी और सीने में जमीन हुई बलगम से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर है इसमें anti-inflammatory गुण होते हैं जो यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं ऐसे में हल्दी का सेवन दूध के साथ करने से काफी मददगार साबित होता है.


2.तुलसी का काढ़ा : तुलसी को जड़ी बूटियों की रानी के रूप में जाना जाता है इसके पत्तों में खांसी सर्दी से लड़ने की क्षमता होती है. एंटीबॉडी के उत्पादन को बढ़ाती है जिस वजह से तुलसी का काढ़ा भी खूब सर्च किया गया.


3.तुलसी का पानी: कोविड के दौरान तुलसी का पानी भी खूब सर्च किया गया. दरअसल तुलसी को गुनगुने पानी में उबालकर सेवन करने से इससे खांसी की समस्या ठीक होती है और इम्यूनिटी भी बूस्ट होता है.


4.काली मिर्च का काढ़ा : कोरोना के दौरान इम्यूनिटी मजबूत रखना बेहद जरूरी था ऐसे में काली मिर्च का काढ़ा भी खूब सच किया गया दरअसल इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.


5.गर्म पानी : कोरोना से बचने के लिए गर्म पानी का नुस्खा भी खूब सर्च किया गया. लोगों का मानना था कि गर्म पानी पीने से कोरोना को दूर रखा जा सकता है.लंबे समय तक इसे घर घर में आजमाया गया.


कोविड से सुरक्षा के उपाय भी खूब सर्च किए गए



  • अपने हाथों को बार-बार एल्कोहल बेस्ड हैंड सेनीटाइजर से साफ करें

  • खांसी या छींक आने पर मुंह और नाक को ढक ले. इस्तेमाल किए गए टिशू को तुरंत डिस्पोज करें.

  • घर के अंदर नेचुरल वेंटीलेशन की मात्रा बढ़ाने के लिए खिड़की खोलें

  • अपना मास्क लगाने से पहले, इससे उतारने से पहले, और बाद में किसी भी समय इसे छूने के बाद अपने हाथों को साफ करें.

  • मास्क अपनी नाक मुंह और चीन को कवर करके ठीक से पहने