Best Workout Is Household Chores: सेहतमंद जिंदगी जीने के लिए आपको नियमित रूप से एक्टिव रहना बहुत जरूरी होता है.इससे आपके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है. वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है. दिल से जुड़ी बीमारी का जोखिम कम किया जा सकता है. हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत किया जा सकता है. इसके अलावा आपके कार्य क्षमता में भी सुधार किया जा सकता है. वर्कआउट आप की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. कई लोग बेली फैट कम कर स्लिम और ट्रिम दिखने के लिए और बॉडी बनाने के लिए वर्कआउट करते हैं. हालांकि एक वक्त ऐसा आता है जब लोगों का मन वर्कआउट से ऊब जाता है. ऐसे में हम आपको 1 टिप्स देने जा रहे हैं. इससे आप बिना जिम जाए ही वर्कआउट कर सकते हैं. ये आपकी बॉडी को टोंड भी बना देगा और आप एक्टिव भी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि घर के काम करने से आप को प्रॉपर वर्कआउट वाला रिजल्ट मिल सकता है. बहुत सारी कैलोरीज बर्न हो सकती है. फ्लैक्सिबिलिटी. स्टेबिलिटी और स्ट्रैंथ भी आप आसानी से पा सकते हैं. इसके लिए आपको घर के पांच काम करने होंगे.ये बहुत परखा हुआ नुस्खा है. इसे शिल्पा शेट्टी, हिना खान, रश्मि देसाई जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फॉलो करके खुद फिट रखा है. बकायदा इसके वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर घूब वायरल हुए थे..आइए एक एक कर के जानते हैं इन घरेलू कामों के बारे में
झाड़ू-पोंछा लगाना-झाड़ू पोछा के बारे में हम सभी जानते हैं, हालांकि हमें से बहुत ऐसे लोग हैं जिसे ये काम करना पसंद नहीं है. लेकिन आपको बता दें कि ये बहुत ही काम की एक्सरसाइज है. बैठकर पोछा लगाने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं. यह टांगों के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज है. इससे आपकी बाबू को भी बेहतर मोशन मिलता है. पोंछा लगाने से आपका कोर टाइट होता है. बेली फैट या कमर के आसपास की चर्बी को कम करने के लिए झाड़ू पोछा लगाना सबसे शानदार तरीका है.
आंटा गूंथना-आटा गूंथना भले ही आपको बोरिंग और बेकार सा काम लेता होगा लेकिन आपको बता दें कि इससे बाजू का एक्सरसाइज हो जाता है.
बागवानी-बागवानी के दौरान भी आप अच्छा एक्सरसाइज कर सकते हैं. इससे कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज हो जाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि आप इस दौरान किसी अतिरिक्त मेहनत के पूरे शरीर का वर्कआउट कर लेते हैं. अनजाने में ही आप स्ट्रैचिंग, वेटलिफ्टिंग से लेकर कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज कर लेते हैं, पेड़ों की कटाई छटाई से सामान्य गति में चलने जितनी कैलोरी बर्न होती है, झाड़यों को काटना या फिर लकड़ियों को इकट्ठा करने जैसे काम से लगभग उतनी ही कैलोरी बर्न होती है जितनी आप अपने एरोबिक क्लास में पसीने बहाने के बाद बर्न करते हैं.
हाथ से कपड़े धोना-अपने कपड़े हाथों से धोने से भी फुल बॉडी वर्कआउट हो जाता है. आप बार-बार बाल्टी उठाते हैं,रखते हैं. जिससे आपके शरीर और बाजुओं में हरकत होती है. इसके बाद आप कपड़ों को रगड़ते हैं निचोड़ते हैं और फिर उन्हें सुखाने के लिए डालते हैं, तो भी आप की फुल बॉडी एक्सरसाइज हो जाती है. इन सभी चीजों से बहुत सारी मूवमेंट शरीर में होती है जिससे बहुत सारी कैलोरी बर्न होती है.
पंखे साफ करना-अगर आप पंखे की साफ सफाई करते हैं या फिर ऊंचाई पर दीवार की साफ सफाई करते हैं तो इससे आपकी अच्छी स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज हो सकती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.