How To Get Strong Liver: हम सभी के शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग लिवर होता है. कहा जाता है लिवर जितना स्वस्थ रहेगा, तंदुरुस्ती भी बनी रहेगी.पर आज की बदलती लाइफस्टाइल और खानेपीने की आदतों का सीधा असर हमारे लिवर पर पड़ता है, जिसकी वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरुरी है कि रोजाना के खानपान में इस बात का ध्यान रखें कि हम ऐसा खाना खाएं, जो लिवर को हेल्दी बनाए रखे.
- अगर आप ड्रिंक करते हैं तो शराब को अपनी लाइफस्टाइल से पूरी तरह से हटा दें. क्योंकि लंबे समय तक शराब का अधिक सेवन करने से लिवर सिरोसिस की समस्या हो सकती है, जो लिवर की अपरिवर्तनीय क्षति है.
- लिवर को हेल्दी बनाए रखने के लिए नमक का सेवन कम करें. ज्यादा नमक के सेवन से शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसके अलावा डिब्बाबंद सूप और रेडी टू ईट
खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें. - चीनी की अधिक मात्रा लिवर के लिए हानिकारक है. मीठे के अधिक सेवन से फैटी लिवर संबंधी बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए चीनी या मीठे का सेवन जितना संभलकर करें, उतना अच्छा है.
- सॉफ्ट ड्रिंक्स पीने का अगर आपको शौक है तो इसको तुरंत छोड़ दें क्योंकि इसका नियमित रूप से सेवन किया जाए तो लिवर को काफी हद तक नुकसान पहुंचा सकता है.
- अगर आप बेक्ड फूड्स अधिक खाते हैं तो दैनिक आहार में पूरी तरह से छोड़ देना चाहिए। इन उत्पादों में प्रयोग किया जाने वाला प्राइमरी इंग्रेडिएंट मैदा होता है, जो पचाने में कठिन होता है.
ये भी पढ़ें- Detox your Liver: गर्मियों के इन फूड्स के सेवन से नैचुरल तरीके लिवर को करें डिटॉक्सिफाई
आपके शरीर में दिख रहे हैं ये संकेत? तो हो जाएं सावधान आपके लिवर में हो सकती है दिक्कत