किसी को खाने में वेज तो किसी को नॉनवेज खाना पसंद होता है. नॉनवेजिटेरियन उन लोगों को कहते हैं जो चिकन, मीट, मछली, रेड मीट दूसरे तरह के मीट खाते हैं. नॉनवेज खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में पोषण और प्रोटीन होता है. 


कई लोगों को नॉनवेज खाना काफी ज्यादा पसंद होता है. नॉनवेज के साथ अक्सर लोग रोटी, चावल, दाल खाते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे नॉनवेज खाने के तुरंत बाद क्या नहीं खाना चाहिए. नॉनवेज के तुरंत बाद दूध या दूध से बने फूड आइटम नहीं खाने चाहिए. यह सेहत के लिए काफी ज्यादा खतरनाक साबित होता है. 


दूध


नॉनवेज खाने के बाद भूल से भी दूध नहीं खाना चाहिए. या दूध से बने फूड  आइटम्स नहीं खाने चाहिए. क्योंकि दूध और नॉनवेज का कॉन्बिनेशन हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आपने लंच में मछली, मीट या चिकन खाया है तो इसके तुरंत बाद दूध से बने कोई भी आइटम खाना खतरनाक साबित हो सकता है. नॉनवेज और दूध मिलने पर जहर बन जाते हैं. यह ब्लॉकेज का कारण भी बन सकती है. मछली, मीट या चिकन की तासीर गर्म होती है लेकिन दूध की तासीर ठंडी होती है. ऐसे में ठंडा-गर्म साथ में खाने से शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. 


दही


नॉनवेज के बाद दही खाने से परहेज करना चाहिए. नॉनवेज शरीर की गर्मी बढ़ाती है तो वहीं दही ठंडा करती है. नॉनवेज खाने के तुरंत बाद दही सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. यह पाचन क्रिया को भी काफी ज्यादा प्रभावित करती है. 


चाय


नॉनवेज खाने के तुरंत बाद चाय नहीं पीनी चाहिए. अगर आप ये करते हैं तो आदत बदल लीजिए. यह पाचन के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकती है. ऐसा करने से पेट में जलन, दर्द और अपच की समस्या हो सकती है.  


फल


नॉनवेज खाने के बाद फल नहीं खानी चाहिए. फल खाने से शरीर में कई सारी समस्याएं शुरू हो जाती है. इसका असर पाचन क्रिया पर पड़ता है. पाचन पर गहर असर तो डालता ही है. इसकी वजह से शरीर में टॉक्सिंस बढ़ सकता है. इसका असर लॉन्ग या शॉर्ट टर्म कभी भी दिख सकता है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: High Blood Pressure: सुबह उठते ही शरीर में दिखाई दे ये लक्षण तो समझ जाएं बढ़ा हुआ है ब्लड प्रेशर