मॉनसून का मौसम होता तो बड़ा शानदार है लेकिन इस मौसम में जुकाम, बुखार और पेट की बीमारी होने की सबसे अधिक आशंका होती है. बदलते मौसम का असर हम सभी के इम्यूनिटी सिस्टम पर पड़ता है, जिससे फ्लू, सर्दी, बुखार, एलर्जी और इंफेक्शन का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. अगर आपको भी बारिश का मजा लेना है और इस मजे में कोई डिस्टर्बेन्स नहीं चाहिए तो कुछ जड़ी-बूटियों से दोस्ती करना अच्छा रहेगा. आइए जानते हैं उन जड़ी बूटी के बारे में.


मॉनसून में ये जड़ी-बूटियां होंगी फायदेमंद


1. त्रिफला


त्रिफला तीन जड़ी बूटियों आंवला, बहेड़ा और हरड़ का मिश्रण होता है और यह हमारी डायजेस्टिव सिस्टम को मजबूत बनाता है. इसके अलावा आंवला में विटामिन-C की अधिक मात्रा पाई जाती है जो सर्दी-जुकाम का असर कम करता है. बहेड़ा खांसी के इलाज में सहायक होता है और जकड़न दूर करता है इसके साथ ही यह लूज मोशन में भी आराम पहुंचाता है. आखिर में बात करें हरड़ की तो हरड़ के पाउडर से गरारा करने से गले को आराम मिलता है और यह भी हमारे पाचन प्रक्रिया को बेहतर करता है. 


2. तुलसी


तुलसी का पत्ता सर्दी-जुकाम में घरेलू इलाज का एक अहम हिस्सा होता है. तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल बलगम हटाने में और खांसी कम करने में मदद कर सकता है. तुलसी के पत्ते के सेवन से सांस की बीमारी से भी जल्दी राहत मिलती है. यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है और इसके साथ ही यह दिल की बेचैनी को भी कम करता है. इसके लिए आपको रोज दो कप तुलसी की चाय पीनी चाहिए. इसमें एंटी-बैक्टीरियल तत्व आपके शरीर को वायरस से बचाते हैं. तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल बॉडी को नैचुरली डिटॉक्सीफाई करने के लिए भी किया जाता है. 


3. गिलोय


गिलोय को इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए जाना जाता है. यह इंफेक्शन से लड़ने के लिए व्हाइट ब्लड सेल्स की प्रभावशीलता को बढ़ाने में सहायक है. इसके सेवन से आप किसी भी बीमारी से जल्द से जल्द निजात पा सकते हैं. 


4. अश्वगंधा


अश्वगंधा शरीर में उर्जा और सहनशक्ति को बढ़ावा देता है. यह नरवस सिस्टम को शांत करता है और अच्छी नींद के सुधार के लिए काफी मददगार होता है. सिर्फ इतना ही नहीं यह कोलेस्ट्राल और ब्लड शुगर को कम करने भी मदद करता है. अश्वगंधा को एंटी-मलेरीअल गुणों की वजह से भी जाना जाता है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में गोलगप्पे खाने से पहुंच सकते हैं हॉस्पिटल! हो सकती है ये गंभीर बीमारी