Home Remedies For Sunspot: हवा, पानी, ऑक्सीजन के साथ-साथ सूरज की रोशनी भी हमारे लिए बहुत जरूरी है. ये ना सिर्फ रोशनी के लिए बल्कि हमें एक स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए भी जरूरी है, क्योंकि ये विटामिन डी का एक बहुत बड़ा स्रोत है. हालांकि कुछ लोग सूरज के संपर्क में आने से बचते हैं क्योंकि वह अपनी त्वचा को लेकर काफी कॉन्शियस होते ,हैं उन्हें लगता है कि सूरज की रोशनी में आने से स्किन बर्न हो जायेगा, या फिर सन स्पॉट आ जाएगा. लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें ऑफिस से घर और घर से ऑफिस जाने के चलते सूरज के संपर्क में आना पड़ता है. इस दौरान वह हाइपरपिगमेंटेशन (Hyperpigmentation) के शिकार हो जाते हैं. फेस के काले धब्बे आपकी खूबसूरती को काफी हद तक प्रभावित करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जिसे अपना कर आप डार्क स्पॉट से छुटकारा पा सकता है.


इन घरेलू नुस्खों से डार्क स्पॉट को करें हील


1.नींबू का टुकड़ा लगाएं: फ्रेश नींबू ( Lemon) का टुकड़ा लें और इसे डायरेक्ट सन स्पॉट पर लगाएं. 10-15 मिनट तक इसे लगा रहने दें. आप चाहे तो नींबू को डायरेक्ट लगा सकती हैं, या फिर नींबू के रस को निचोड़ कर भी लगा प्रभावित एरिया पर लगा सकती हैं. नींबू में पाया जाने वाला एसिड डेड स्किन को निकालता है और दाग धब्बे को हल्का करता है.


2.ग्री टी बैग का इस्तेमाल: ग्रीन टी बैग ( Green Tea Bag) से भी आप सनस्पॉट ( Sunspot) का इलाज कर सकती है. एक ग्रीन टी बैग को उबलते हुए पानी में 3 से 5 मिनट तक रखें, अब इस ग्रीन टी वाले पानी में कॉटन बॉल को डालें और धब्बे वाली जगह पर हल्के हाथों से लगाएं, ऐसा दिन में दो या तीन बार करें, इससे डार्क स्पॉट धीरे धीरे चला जाएगा. ग्रीन टी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हील करने में मदद करता है।


3.प्याज का टुकड़ा लगाएं: प्याज हमारे खाने का स्वाद ही नहीं बल्कि हमारे चेहरे की रौनक भी बढ़ाता है अगर आप को सन स्पॉट से छुटकारा पाना है तो एक प्याज का टुकड़ा लें और इसे सीधा धब्बे पर हल्के हाथ से रगड़ें. प्याज में पाया जाने वाला एसिड धब्बों को हटाने में बहुत मददगार है.


4.एलोवेरा जेल : हाइपरपिगमेंटेड जगह पर दिन में दो से तीन बार एलोवेरा जेल ( Alovera Gel) लगाएं या फिर अगर आपके घर में एलोवेरा के पौधे हैं तो फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर प्रभावित जगह पर लगाएं, इससे भी आपको जल्दी दाग से छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि इसमें बेस्ट नेचुरल हीलिंग प्रॉपर्टीज होता है.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को केवल सुझाव के तौर पर लें, इस तरह के किसी भी उपचार, इलाज या डाइय पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


 


ये भी पढ़े-Kitchen Hacks: इन टिप्स को अपनाएंगे तो घर में रेस्टोरेंट जैसे खिले-खिले चावल का स्वाद उठाएंगे