Mosquito Repellent Plants: गर्मियों का मौसम आते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. शाम होते ही मच्छरों की पूरी फौज आपके घर पर कब्जा जमा लेती है और और इन मच्छरों की वजह से आपका चैन सुकून कहीं खो सा जाता है. वैसे तो मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार से कॉइल, मच्छर बत्ती और अलग-अलग तरह  के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इससे सेहत को नुकसान पहुंचता है और मच्छर भी नहीं दूर होते है. ऐसे में आप मच्छर भगाने के लिए नेचर का सहारा ले सकते हैं. आज हम आपको 5 खूबसूरत पौधे के बारे में बता रहे हैं जो ना सिर्फ मच्छरों को आने से रोकेंगे बल्कि आपके घर की खूबसूरती बढ़ाएंगे.


लेमनग्रास -आप अपने घर में लेमनग्रास का पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे की अम्लीय गंद बहुत ही अच्छी लगती है लेकिन इसकी गंध मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. लेमन ग्रास पौधे की गंध सूंघते ही मच्छर परेशान और बेचैन हो जाते हैं. इस वजह से वो  पौधे की आस पास भी नहीं भटकते. ऐसे में अगर आप अपने घर के बालकनी में पौधा लगाते हैं तो मच्छरों का आना कम हो सकता है.


पुदीना-पुदीना के फायदे से कौन अनजान है. इसे खाया भी जाता है और त्वचा पर लगाया भी जाता है. लेकिन मच्छरों के लिए यह किसी दवा से कम नहीं है. आप पुदीने के पौधे को घर में लगाएं, इससे मच्छर अपने आप दूर हो जाएंगे. एक स्टडी में पुदीने का तेल या मिनट एक्सट्रैक्ट किसी भी अन्य कीटनाशक जितना प्रभावी पाया गया है. ऐसे ही में यह मच्छर भगाने में भी बहुत उपयोगी माना जाता है.


रोजमेरी-आप अपने घर में रोजमेरी के पौधे को भी लगा सकते हैं.यह एक नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट्स माना जाता है. इसके नीले फूल देखने में बहुत खूबसूरत दिखते हैं, लेकिन इसकी लकड़ी जैसी खुशबू मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है.


लैवंडर-लैवंडर का पौधा देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. इसकी खुशबू भी काफी अच्छी होती है, जिससे आपका पूरा घर महकता रहता है. लेकिन ये खुशबू मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है और मच्छर इस खुशबू से दूर रहते हैं.


सिट्रनेला-मच्छरों से बचने के लिए आफ सिट्रनेला के पौधे लगा सकते हैं. इसकी खुशबू मच्छर को घर में आने से रोकती है.आपको ये भी बता दें कि इस पौधे का इस्तेमाल मॉस्किटो रेपलेंट क्रीम बनाने के लिए भी किया जाता है


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.