अगर दिखने लगे ये सकेंत तो तुरंत कराएं आंखों की जांच, वरना हो सकता है खतरनाक
आखें हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. साथ ही इन्हें जितनी देखभाल की जरूरत होती है शायद उतना ध्यान हम इनका नहीं रखते हैं और आंखों में होने वाली छोटी परेशानियों को नजर अंदाज कर देते हैं, जो हमें नहीं करना चाहिए. यह खतरनाक साबित हो सकता है.
नई दिल्ली: आंखों का जिंदगी में बेहद अधिक महत्व है. इनकी वजह से ही हम सुंदर प्रकृति को देख पाते हैं. इसलिए आंखों को लेकर और भी सर्तकता बरतनें की आश्यकता है. कई बार हम आंखों में होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं को नजर अंदाज कर देते हैं जो हमें बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. यह खतरनाक साबित हो सकता है. हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनके संकेत दिखते ही आपको उन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए और अपनी आंखों की जांच तुरंत करानी चाहिए.
सिर दर्द रहना अकसर लोगों के सिर में दर्द रहता है ऐसे में लोग उस दर्द की दवाई खा लेते हैं. अगर यह दर्द लगातार हो रहा है और नहीं जा रहा है तो आपको अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए. क्योंकि कई बार आंखों की समस्या की वजह से भी सिर में दर्द रहता है. आंखों की यह समस्या कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल या टीवी स्क्रीन के सामने घंटों समय गुजराने से हो सकती है.
धुंधला दिखने पर जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है आंखों की क्षमता कम होने लगती है. लेकिन कई बार कम उम्र में भी आंखों से धुंधला नजर आने लगता है. जिसे लोग शरीर की कमजोरी कहकर टाल देते हैं, लेकिन ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. धुंधला दिखना बीमारी की वजह भी हो सकता है. यह आपकी आंखों की रेटिना को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसी स्थिति में तुरंत आंखों की जांच करानी चाहिए.
आंखें पर दबाव महसूस हो अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपकी आंखों पर दबाव महसूस हो रहा है. जैसे कोई भारी सामान आपकी आंखों पर रखा हो, ऐसी स्थिति में आपको आंखों की जांच करानी चाहिए. ये ग्लूकोमा का संकेत हो सकता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )