(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्किन पर दिखाने वाले इन लक्षणों को कभी न करें नजरअंदाज, कई बीमारियों के हो सकते हैं संकेत
स्किन पर दिखने वाले लक्षण आपके शरीर के भीतर हो रहे बदलाव का सबूत दे सकते हैं. ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जहां मरीज त्वचा से जुड़ी कोई दिक्कत लेकर सामने आया और किसी गंभीर बीमारी का पता चला.
स्किन आपके बॉडी के लिए सिर्फ एक प्रोटेक्टिव लेयर ही नहीं होती, बल्कि ये कई बीमारियों का एंट्री गेट भी होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बीमारियों का पता स्किन पर उभरने वाले कुछ लक्षणों से लगाया जा सकता है. स्किन पर दिखने वाले लक्षण आपके शरीर के भीतर हो रहे बदलाव का सबूत दे सकते हैं. ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जहां मरीज त्वचा से जुड़ी कोई दिक्कत लेकर सामने आया और किसी गंभीर बीमारी का पता चला. स्किन पर लगातार रैशेस और खुजली भी किसी गंभीर समस्या के लक्षण हो सकते हैं.
एक मरीज स्किन रैशेस और खुजली की शिकायत के साथ अस्पताल आया, जहां जांच में पता चला कि उसको सीलिएक रोग (Celiac Disease) है, जो आंत को नुकसान पहुंचाने वाला एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है. हालांकि जल्दी पता चलने की वजह से मरीज का तुरंत इलाज शुरू हो गया, जिससे उसके जीवन की गुणवत्ता में बहुत सुधार हुआ. एक दूसरे मरीज के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. उसको कई महीनों से पिंपल्स की समस्या थी, जो लाख कोशिशों के बावजूद ठीक नहीं हो रही थी. तरह-तरह इलाज आजमाए, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई.
स्किन पर दिखते हैं PCOS के लक्षण
जब जांच हुई तब पता चला कि उसके पिंपल्स की वजह 'पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम' (Polycystic Ovary Syndrome) था. बीमारी का पता चलने के बाद तुरंत इलाज शुरू किया गया, जिसके बाद उसकी स्थिति में सुधार देखा. स्किन से जुड़ी कुछ परेशानियां कैंसर के शुरुआती स्टेज के बारे में भी बता सकती हैं, जैसे- मेलेनोमा. मेलेनोमा स्किन कैंसर का ही एक प्रकार है. कैंसर को शरीर के बाकी हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए मेलेनोमा का जल्दी से जल्दी से पता लगाना और इसका तुरंत इलाज शुरू करना जरूरी होता है.
कई बीमारियों का भी चल सकता है पता
कैंसर के अलावा स्किन पर दिखने वाले लक्षण डायबिटीज, लीवर रोग और किडनी की बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं. डायबिटीज मरीजों में ड्राय स्किन, खुजली, फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन में बढ़ोतरी और घावों का धीरे भरना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जबकि लिवर की बीमारी में पीलिया और खुजली जैसे लक्षण दिख सकते हैं. अगर आप अपनी स्किन पर किसी भी तरह का असामान्य बदलाव देख रहे हैं तो लापरवाही न बरतें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )