Omicron Symptoms: ओमिक्रोन की निशानी हो सकते हैं त्वचा पर दिखाई देने वाले ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
Omicron: देश में इस वक्त कोरोना और ओमिक्रोन के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में त्वचा पर इस तरह के दाग-धब्बे दिखाई देने पर तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाएं.
दुनियाभर में कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट तांडव मचा रहा है. भारत में अब तक इस खतरनाक वेरिएंट के 5000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भले ही यह डेल्टा वेरिएंट से कम खतरनाक हो, लेकिन यह काफी तेजी से लोगों को अपनी जद में ले रहा है. ब्रिटेन की एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक इस वेरिएंट से अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम डेल्टा वेरिेएंट की तुलना में 50-70 प्रतिशत तक कम है.
हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस वेरिएंट से गंभीर रूप से संक्रमित होने की संभावना भले ही कम हो, लेकिन इसे सर्दी-जुकाम की तरह हल्के में लेना जान को जोखिम में डालना हो सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार इसके लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Kidney Problem: 'साइलेंट किलर' हो सकती हैं किडनी से जुड़ी बीमारी, इन लक्षणों को नज़रअंदाज न करें
क्या हैं ओमिक्रोन के शुरुआती लक्षण
बता दें कि ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति में शुरुआत में 4 मुख्य लक्षण दिखाई देते हैं. इसमें थकान, जोड़ों का दर्द, सिरदर्द और सर्दी लगना शामिल है. एक अन्य अध्ययन के मुताबिक नाक बहना, छींकें आना, गले में खराश या गले में चुभन, भूख न लगना, सूखी खांसी आदि भी ओमिक्रोन के लक्षण की श्रेणी में आते हैं. इसके अलावा ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों ने कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताया है तो संक्रमण होने की स्थिति में आपकी त्वचा पर नजर आते हैं. आइए जानते हैं उन लक्षणों के बारे में...
कोरोना से संक्रमित मरीजों द्वारा बताये गए लक्षणों का विश्लेषण करने वाली स्टडी ऐप ZOE Covid पर मरीजों ने बताया कि उन्हें त्वचा पर रैशेज का अनुभव होता है. अधिकतर संक्रमित मरीजों ने तीन अलग-अलग प्रकार की स्किन समस्याओं के बारे में बताया तो निम्न हैं.
हीव्स (Hives)
इसमें आपके शरीर पर उभरे हुए निशान दिखाई देते हैं और इममें बहुत खुजली होती है. आम तौर पर त्वचा पर उभरे हुए धब्बे और लाल धब्बे दिखाई देते हैं. ये धब्बे शरीर पर किसी भी भाग में हो सकते हैं. हीव्स की समस्या होने पर व्यक्ति की हथेलियों और तलवों से खुजली शुरू होती है. यह खुजली कुछ मिनट या कुछ दिनों तक भी रह सकती है. इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत कोविड टेस्ट कराएं.
नुकीले दाने (Prickly Heat)
इस समस्या को हीट रैश के रूप में भी जाना जाता है. इसमें आपके शरीर पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं और इनमें हल्की चुभन भी होती है. थोड़े ही समय में यह पूरे शरीर पर फैल जाते हैं और इनमें खुजली शुरू हो जाती है. इसमें आपके पूरे शरीर पर सूजन भी आ सकती है.
बिवाई (Chiblains)
बिवाई या चिलब्लेन्स की समस्या में आपके शरीर पर छोटे, लाल धब्बे दिखाई देते हैं, जिनमें जबरदस्त खुजली हो है. ये आमतौर पर पैर और पैर की उंगलियों पर दिखाई देते हैं. ये जिस अंग को प्रभावित करते हैं उस अंग पर सूजन आ सकती है. ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और अपना कोविड टेस्ट कराना चाहिए.
Health Benefit: सर्दी, जुकाम से बचने के लिए करें अदरक पाक का इस्तेमाल, आयुष मंत्रालय ने दी सलाह
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )