Beach Holidays: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. छुट्टियों में घूमने का भी सिलसिला जारी है. कोई पहाड़ पर जा रहा है तो कोई टापू पर जा रहा है. वहीं कुछ लोग गोवा वाली बीच की तरफ रुख कर रहे हैं. अगर आप भी इस गर्मी बीच होलीडे प्लान कर रही हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आप बीच पर आरामदायक होलीडेज बिता सकती हैं.


सनस्क्रीन


अगर बीच पर आपको ह़ॉलीडेज मनाने जा रही है तो आपको अपने साथ सनस्क्रीन जरूर रखना चाहिए. क्योंकि बीच पर धूप तेज होती है. जब सूरज की किरणें समुद्र के पानी से टकराती है तो और भी ज्यादा गर्मी पैदा होती है. ऐसे में आपके स्किन पर टैनिंग और सनबर्न की समस्या हो सकती है और आपका सारा छुट्टियों का मजा किरकिरा हो सकता है तो अपने जरूरत के हिसाब से सीपीएफ वाली सनस्क्रीन अपने साथ जरूर रखें.


हल्के कपड़े


बीच पर जब भी जाएं तो आप हमेशा अपने साथ हल्के कपड़े ले जाएं.क्योंकि बीच का मजा तभी आता है जब आप खुद को फ्री और खुला खुला महसूस कर पाएंगी. तो ऐसे में बीच के हिसाब से ही कपड़े रखें. आप शॉर्टस, हल्के टीशर्ट, ही रखें. आप घर से ही जब बैग पैक करें तो ही कपड़ों का सेट बना कर रख ले.


सनग्लासेस


बीच पर छुट्टियां मनाने जा रही हैं तो सनग्लासेस को रखना ना भूलें. क्योंकि धूप से आपकी आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है. तो ऐसे में सनग्लासेस जरूर पहनें. यह आपको सुरक्षा भी प्रदान करेगा और स्टाइलिश लुक भी देगा.


वाटरप्रूफ बैग


बीच वाली जगह पर जा रही है तो एक वाटरप्रूफ बाग अपने साथ जरूर रखें. क्योंकि अगर आप बीच पर मौज मस्ती करती हैं तो आपके कपड़े भीग सकते हैं. ऐसे में आप चेंज करके उस कपड़े को वाटरप्रूफ बाग में रख पाएंगी. जिससे आपका दूसरा सामान खराब नहीं होगा.


स्लीपर


बीच पर बालुओं में खाली पैर चलने का अपना ही मज़ा है लेकिन सिर्फ सुबह और शाम के वक्त, क्यों कि दिन की तेज धूप की वजह से आपके पैर जल सकते हैं इसके अलावा समुंद्री तट पर जीव जंतू भी होते हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.


कैमरा


बीच पर जाएं तो साथ में कैमरा जरूर रखें.क्यों कि छुट्टियों की खूबसूरत यादें रखना जरूरी होता है.आप हर मोमेंट की तस्वीर कैमरे में हमेशा क लिए कैद कर सकती हैं


यह भी पढ़ें- किसी रिश्तेदार के यहां या पार्टी में कहीं आप तो नहीं खा जाते ज्यादा काजू, इसके नुकसान डराने वाले हैं