नई दिल्ली: कई पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो बच्चे को जन्म नहीं दे पाते. ऐसी सिचुएशन में वे कानूनी दिशा-निर्देशों के तहत बच्चा गोद ले सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बच्चे को आपने जन्म दिया हो या फिर गोद लिया हो बच्चे का मानसिक रूप से ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. चलिए जानते हैं आप बच्चे का कैसे ध्यान रखें.




  • आप बच्चे को कभी ये अहसास ना करवाएं कि आपने उसे गोद लिया है, जन्म नहीं दिया. इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है.

  • कभी बच्चे के सामने ये ना कहें कि उसका अपना बच्चा होता तो ज्यादा खूबसूरत होता.

  • बच्चे को ये अहसास ना करवाएं कि उसके असली पेरेंट्स उसके साथ नहीं हैं.

  • बच्चे को ये बातें कभी ना बोलें कि अगर आप उसे गोद नहीं लेते तो उसका दुनिया में कोई नहीं होता.

  • बच्चे से सच ना छुपाएं लेकिन उसको सभी बातें तब बताएं जब को समझने लायक हो.


ये खबर रिसर्च के दावे पर है, एबीपी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी खबर या सलाह पर अमल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें.