एक्सप्लोरर
खाना खाने के तुरंत बाद आप भी करते हैं ये 5 काम तो आज ही से छोड़ दें...नहीं तो बज जाएगी खतरे की घंटी
हेल्दी खाना खाने के बाद आप थकावट महसूस करते हैं. उल्टी और दस्त की समस्या हो जाती है.यकीन मानिए आपकी कुछ अनहेल्दी आदतों की वजह से ऐसा होता है जानते हैं उन अनहेल्दी आदतों के बारे में.
![खाना खाने के तुरंत बाद आप भी करते हैं ये 5 काम तो आज ही से छोड़ दें...नहीं तो बज जाएगी खतरे की घंटी things you should not do after having food खाना खाने के तुरंत बाद आप भी करते हैं ये 5 काम तो आज ही से छोड़ दें...नहीं तो बज जाएगी खतरे की घंटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/54b427ba3afc294ad245f8d5cd4ec73e1683099727469603_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
खाना खाने के बाद ना करें ये गलतियां
Source : Freepik
Things You Should Not Do After Meal: अक्सर हम अपने खानपान का खास ख्याल रखते हैं. क्योंकि इसमें जरा भी गड़बड़ी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. लेकिन कई बार हम पौष्टिक और अच्छा खाना खाने के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो हमारे सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है. हेल्दी खाना खाने के बाद आप थकावट महसूस करते हैं. उल्टी और दस्त की समस्या हो जाती है. जब ऐसा होता है तो लोगों को लगता है कि उनकी डाइट में ही कोई गड़बड़ी है. लेकिन आपकी कुछ अनहेल्दी आदतों की वजह से ऐसा होता है. आज हम आपको इस लेख में ऐसी कुछ आदतों के बारे में बताने वाले हैं, जो अगर आप खाने के बाद करते हैं तो आपको नुकसान पहुंच सकता है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
रनिंग करना- रनिंग करने से आप हेल्दी और फिट रहते हैं. लेकिन खाना खाने के तुरंत बाद रनिंग करने से आपको नुकसान हो सकता है. आप को पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. खाना अप डाउन होने से पेट में जलन और गंभीर पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. तो डिनर हो या लंच करने के बाद गलती से भी रनिंग ना करें.हां आप कुछ देर टहल जरूर सकते हैं
लेटना या झपकी लेना- कुछ लोग खाना खाने के तुरंत बाद ही लेट जाते हैं. ऐसा करना भी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. पाचन क्रिया धीमी पड़ जाती है और पेट में एसिड बढ़ने के कारण सीने में जलन की समस्याएं बढ़ जाती है. खाना खाने के बाद थोड़ा जरूरी होता है.
जिम में वर्कआउट- खाना खाने के तुरंत बाद अगर आप जिम चले जाते हैं तो ऐसा वर्कआउट आपको बिल्कुल भी फायदा नहीं पहुंचा सकता है. एक्सरसाइज करने से पेट फूलना, जी मतलाना, उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती है.
चाय पीने की आदत- कई लोगों को खाना खाने के तुरंत बाद चाय पीने की आदत होती है. लेकिन आपको ऐसा करना भारी पड़ सकता है. चाय पीने से पाचन धीमा हो जाता है और खाने से मिलने वाले पोषक तत्व के अवशोषण को भी चाय कम कर देता है.
ठंडा पानी पीना-खाना खाने के बाद अगर आप तुरंत ठंडा पानी पी लेते हैं, तो ये भी आप को नुकसान पहुंचा सकता है. ये पेट में एंजाइम के स्राव को काम करता है. अम्लता और सूजन का कारण बन जाता है. जिससे खाना पचना मुश्किल हो जाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)