कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. कोविड-19 की दूसरी लहर में बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि अभी बच्चों में संक्रमण के मामले कम हैं लेकिन पिछली बार के मुकाबले इस बार बच्चों में ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में अब तीसरी लहर का खतरा भी मंडराने लगा है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्‍चों को अपना टारगेट बना सकती है. इसमें सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि बच्चों के लिए अभी कोरोना का कोई वैक्सीन नहीं बना है. इसके अलावा कई ऐसी दवाएं हैं जो बच्चों को नहीं दी जा सकती है. इस स्थिति में बच्चों को लेकर बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है.


क्‍यों बच्‍चों पर है खतरा?
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आई तो बच्चे इस वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा आएंगे. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि तीसरी लहर तक देश में ज्यादातर वयस्‍क लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज लग जाएगी. ऐसे में ये लोग बच्‍चों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित रहेंगे. वहीं बच्चों के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है.


​बच्‍चों को क्‍यों नहीं लग रही वैक्‍सीन?
दरअसल किसी भी वैक्सीन को लगाने से पहले उसका ट्रायल किया जाता है. अभी तक जो कोरोना वैक्‍सीन बनी हैं. उनका ट्रायल 16 साल से ज्यादा उम्र के लोगों पर ही किया गया है. इसलिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानि डब्‍ल्‍यूएचओ ने बच्चों को यह वैक्‍सीन न लगावाने की सलाह दी है. हालांकि अब बच्चों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बच्‍चों के लिए भी वैक्‍सीन के उपयोग और ट्रायल की जरूरत बढ़ गई है.


​​कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को कैसे बचाएं?
किसी भी वायरस से बचने के लिए हमारी इम्‍यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. अगर शरीर में रोग प्रतिरोदक क्षमता अच्छी होगी तो बीमारियां कम होंगी. मल्टीविटामिन भी आपकी इम्‍यूनिटी को मजबूत करती हैं जिससे आपका शरीर बीमारियों से लड़ सके. ऐसे में बच्चों को कोरोना में सुरक्षित रखने के लिए हेल्‍दी खाना खिलाएं. फल और सब्जियां, फ्रूट जूस भरपूर मात्रा में खिलाएं. बच्चों को धूप में बैठने के लिए कहें. उनके खाने में अंडे शामिल करें. अगर बच्चों में खाने-पीने की आदत अच्छी हैं तो बीमारियां और कोरोना वायरस भी ज्‍यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाता है. लेकिन जो कमजोर और कुपोषित बच्चों को संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने की कोशिश करें.


ये भी पढ़ें:  इन 5 चीजों से बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी, डाइट में करें शामिल