Chuhara Benefits : वक्त की साथ-साथ सेहत के भी मायने बदल गए हैं. लगातार बिगड़ती लाइफस्टाइल से बीमार हो रहे लोग धीरे-धीरे हेल्थ कॉन्शियस होने लगे हैं. लोग फिट रहने के नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटीज के अलावा फिट रहने के लिए आपकी डाइट का सबसे बड़ा रोल होता है. ऐसे में ड्राई फ्रूट्स के फायदे किसी से भी छुपे हुए नहीं हैं. पिछले कुछ सालों में देखें तो ड्राई फ्रूट खाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. अब लोग हल्की भूख और मंचिंग के लिए ड्राई फ्रूट्स खाते हैं. जब ड्राई फ्रूट्स की बात होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले काजू ,बादाम और किशमिश का नाम आता है लेकिन क्या आप जानते है एक और ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसे खाना आपके लिए बहुत गुणकारी साबित हो सकता है. जी हां हम बात कर रहे है छुहारे की, इनका इस्तेमाल बहुत छोटे लेवल पर किया जाता है , लेकिन यह ड्राईफ्रूट न्यूट्रिएंट्स का भंडार है. इसमे कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाएं जाते है जो हमे कैंसर, वेट लॉस जैसी समस्याओं से लड़ने में हमारी मदद करते है. तो इसलिए आपको बताते हैं छुहारे के फायदे.
छुहारे खाने के फायदे :-
स्ट्रांग इम्यून सिस्टम
अगर आप पेट की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो छुहारों का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं. इनमें एंटीडायरियाल गुण पाए जाते है जो पेट की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं .पेट की बीमारियों को दूर करने के साथ ही छुहारे हमारे इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करते हैं.
वेट लॉस
इनका इस्तेमाल चीनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर किया जा सकता हैं. आपको सिर्फ छुहारे के बीज को मिक्सी में पीसकर पाउडर बनाना है. इस पाउडर के इस्तेमाल से आप डायबिटीज की समस्या से भी बचे रहेंगे और आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा.
कंट्रोल करे ब्लड प्रेशर
अगर आप हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं तो छुहारे का इस्तेमाल शुरू कर दें. ये आपके ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करेंगे और आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में करेंगे.
कैंसर का खतरा होगा कम
छुहारे शऱीर में गुड बैक्टीरिया पैदा करते है जो बीमारी से लड़ने में हमारी मदद करते है. रोजाना खाऐंगे तो इसका स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ेगा. आप कैंसर जैसी बीमारियों से बचें रहेंगे क्योंकि ये बैक्टीरिया शरीर में कैंसर वाले बैक्टीरिया पैदा ही नहीं होने देते.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें