माइग्रेन को दूर करने में इस तरह फायदा करता है सेब, जानें और भी कई लाभ
रोज एक सेब खाने से माइग्रेन की समस्या दूर होती है. इसके अलावा सेब डाइजेशन में भी मदद करता है. साथ ही साथ सेब आंखों को भी काफी फायदा पहुंचाता है.
नई दिल्ली: कहते हैं रोजाना एक सेब खाने के बाद आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. वैसे तो सेब के कई फायदे हैं लेकिन इसके कई ऐसे फायदे हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे. आइए जानते हैं सेब के कई चौंकाने वाले फायदे.
क्या हैं सेब के फायदे
माइग्रेन के मरीज या जिन लोगों को बहुत तेज सिरदर्द की शिकायत रहती है उनके लिए सेब फायदेमंद है.
सुबह रोजाना खाली पेट सेब का सेवन करेंगे तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा.
रात को सेब को काटकर चांदनी रात में रखकर सुबह के समय इसका सेवन करना भी फायेदमंद होता है. इससे माइग्रेन और सिसदर्द की समस्या में भी आराम मिलेगा.
सेब में बहुत ज्यादा आयरन होता है इसलिए ये काटते ही काला पड़ जाता है. ऐसे में जो लोग एनीमिक हैं यदि उन्हें रोजाना सेब का रस पिलाया जाए तो उन्हें फायदा होता है.
सेब खांसी में फायदेमंद है. सेब के जूस में थोड़ी सी मिश्री और काली मिर्च मिलाकर रोजाना पीएंगे तो खांसी नहीं होगी.
जब आंखों में सूजन हो, लाली हो या फिर कोई इंफेक्शन हो तो कच्चे सेब को आग में भूनकर इसकी पोटली से आंख की सिंकाई करें. इससे एलर्जी और आंख की बाकी समस्याओं से निजात मिलेगी.
सेब बढ़ती उम्र की वजह से दिमाग में होने वाली परेशानियों को दूर करने में लाभकारी होता है. साथ ही ये दांतो को स्वस्थ्य बनाने में भी मददगार साबित होता है.
सेब में डाइट्री फाइबर्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो डाइजेशन को आसान बनाते हैं.
हर दिन सेब खाने से कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है. साथ ही सेब के नियमित सेवन से टाइप-2 डायबिटीज की संभावना कम हो जाती है.
ये भी पढ़ें
खून साफ करेंगे ये 5 ड्रिंक्स, कई सब्जियों और देसी चीजों में पाए जाते हैं औषधीय गुण इन 4 बातों का पैदल चलते वक्त रखें ख्याल, जीवन के लिए हैं बेहद आवश्यकCheck out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )