एक्सप्लोरर
दुनिया के सबसे खतरनाक कामों की लिस्ट में ये है पहले नंबर पर, करने की सोच कर ही डर लगने लगेगा
अगर आपको अपनी नौकरी मुश्किल लगती है तो आपको इस खबर को जरूर पड़ना चाहिए. इस नौकरी में लोगों को अपनी जान हथेली पर रखनी पड़ती है.
![दुनिया के सबसे खतरनाक कामों की लिस्ट में ये है पहले नंबर पर, करने की सोच कर ही डर लगने लगेगा this is world's most hardest job here worker works in freezing cold weather दुनिया के सबसे खतरनाक कामों की लिस्ट में ये है पहले नंबर पर, करने की सोच कर ही डर लगने लगेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/8d7a1f5a86bd7eafaa1a8f0b206996bd1707915541104506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साइबेरिया शिपयार्ड में काम करना है मुश्किल
Source : Instagram
World's Hardest Job: घर चलाने के लिए लोग जीतोड़ मेहनत करते हैं. कुछ लोग दफ्तर में बैठकर नौ से पांच की नौकरी करते हैं तो कुछ लोग सड़कों पर भाग दौड़कर अपने काम को पूरा करते हैं. यूं तो हर किसी को अपना काम मुश्किल लगता है लेकिन अगर हम दुनिया के सबसे मुश्किल काम की बात करें तो दिमाग ज्यादा सोच नहीं पाता. किसी को दिमागी कसरत वाली नौकरी मुश्किल लगती है तो किसी को मेहनत वाली जॉब कठिन लगती है. लेकिन एक जगह हैं जहां दुनिया का सबसे कठिन काम होता है. आपको बता दें कि ये दुनिया का सबसे मुश्किल काम इसलिए है क्योंकि इसे करते वक्त कर्मचारी की मौत तक हो सकती है. जी हां बात हो रही है दुनिया की सबसे ठंडी जगह पर काम करने वाले लोगों की.
य़हां है दुनिया का सबसे मुश्किल काम
रूस में मौजूद साइबेरिया में खून जमा देने वाली ठंड के बीच शिपयार्ड पर काम करना इस समय दुनिया का सबसे मुश्किल काम है. आपको बता दें कि साइबेरिया में सबसे भयानक ठंड पड़ती है, यहां ठंड के दौरान पारा 50 डिग्री से नीचे ही रहता है सब कुछ जम जाता है. ऐसे में इस जगह पर खुले में नौकरी करने वालों का क्या हाल होता होगा, आप सोच कर ही सिहर जाएंगे. आपको बता दें कि यहां माइनस 50 डिग्री में भी हजारों लोग लगातार काम करते हैं.
हर दिन करना पड़ता है मुश्किलों का सामना
आपको बता दें कि रूस के सुदूर पूर्व में स्थित साइबेरिया में बर्फ से ढका एक शिपयार्ड मौजूद है. यहां बंदरगाह पर कई जहाज खड़े होते हैं. भयानक सर्दी में जब बर्फ जम जाती है तो यहां शिपयार्ड के कर्मचारी इन जहाजों के आसपास फैली बर्फ की लेयर्स को साफ का काम करते हैं ताकि जहाज आ जा सकें. इस प्रोसेस को विमोरोज्का कहते हैं जिसका मतलब है किसी चीज से बर्फ हटाना. साइबेरिया के जहाजों को फ्रीज आउट करने का काम दुनिया में सबसे मुश्किल काम कहा गया है क्योंकि इतनी ठंड में लोगों का खून तक जम जाता है और सेहत संबंधी कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. यहां के कर्मचारी मानते हैं कि ये काम बेहद मुश्किल है लेकिन वो इतनी लगन और सहनशक्ति से इसे करते हैं कि इसे करते करते उन्हें इस काम से प्यार हो गया है. कर्मचारियों का कहना है कि हालांकि काम मुश्किल है लेकिन इसे करना ही है तो हिम्मत दिखानी ही होगी.
दरअसल रूस के इस हिस्से में बहने वाली लीना नदी में चलने वाले जहाजों को साइबेरिया के इस शिपयार्ड पर खड़ा किया जाता है. यहां खड़े खड़े जहाजों के आस पास बर्फ जम जाती है. बर्फ की मोटी लेयर औजारों से काटनी पड़ती है. ऐसे में स्थिति की सही जानकारी होना जरूरी है और साथ ही काम करने वालों के बीच बेहतर तालमेल और हिम्मत होनी भी जरूरी होती है. ऐसे में कर्मचारी बहुत सावधानी से बर्फ को काटते हैं और कोशिश करते हैं कि वो पानी में ना गिर जाएं क्योंकि जमी झील में गिरना मौत के समान हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)