Skin Peeling: आपके रोजाना के इस गलती से होती है स्किन पीलिंग की समस्या, ऐसे करें बचाव
Skin Peeling: क्या आपके हाथों की भी चमड़ी निकलती है, जानिए ऐसा होने के पीछे की वजह क्या है?
Skin Peeling: अक्सर आपने देखा होगा कि हाथ, उंगलियों और तलवे की चमड़ी यानी की खाल निकलने लगती है. ऐसा होना बहुत ही आम सी बात है. कई बार बारिश के मौसम या नमी की वजह से अक्सर ऐसा होता है या फिर यह समस्या उन लोगों को होती है जो पानी का काम करते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि नई चमड़ी निकल रही है. इस वजह से ऐसा हो रहा है. लेकिन आपको बता दें कि इन सबके अलावा कई तरह के डिजीज के कारण भी लोगों में यह समस्या पैदा होती है, जैसे कि सनबर्न, सीसोरायसिस, एक्रल पीलिंग स्किन सिंड्रोम, कई बार इसके चलते खुजली और लालिमा भी हो जाती है.
क्यों होती है स्किन पीलिंग की समस्या
1.मौसम में बदलाव: कई बार ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मौसम में बदलाव होता है. ड्राई स्किन के कारण भी त्वचा फटने लगती है अपनी त्वचा को मुलायम और नमी बरकरार रखने के लिए आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. अत्यधिक पसीना और धूप के संपर्क में आने से भी ऐसा हो सकता है.
2.लगातार हाथ धोना: कई बार हाइजीन का ख्याल रखने के चक्कर में हम इतनी बार हाथ धोते हैं कि त्वचा से संबंधित ऐसी समस्या हो जाती है. अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट जैसे हैंड सैनिटाइजर भी इस तरह की समस्या का कारण बन सकती है. ऐसे में आप जरूरत पड़ने पर ही हाथ धोए.
3.हैंड एग्जिमा :कई बार उंगलियां फटती है तो इसमें खुजली भी होती है और इसमें रेडनेस भी आ जाती है.यह हैंड एक्जिमा के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे मैं अपने हाथों को गुनगुने पानी से धोएं और माइल्ड साबुन का उपयोग करें. धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें.
4सोराइसिस: अगर ऐसे लक्षण आपको हाथ पैर में दिख रहे हैं, तो यह सोरायसिस होने की भी संभावना है. दरअसल सोरायसिस ओवरएक्टिव इम्यून सिस्टम के कारण होता है, कई बार त्वचा में सूजन भी आ जाती है. इसमें त्वचा में बड़े-बड़े पैचेज हो जाते हैं.
5.एक्रल पिलिंग स्किन सिंड्रोम: ये कैसी स्थिति होती है जो बचपन में ही प्रभावित बच्चों में सामने आ जाती है. त्वचा की ऊपरी परत छिल जाती है. हालांकि इसमें किसी तरह का दर्द महसूस नहीं होता है.
6.एक्सफोलियाटिव केराटोलिसिस: इस समस्या में भी उंगलियां छिलने लगती है. ये पैरों के तलवे को भी प्रभावित कर सकता है, त्वचा रूखी हो जाती है, और इसमें फफोले पड़ जाते हैं. ऐसे में लैक्टिक एसिड और यूरिया के साथ हानिकारक साबुन डिटर्जेंट और हैंड क्रीम से बचें.
7.नियासिन डिफिशिएंसी: विटामिन b3 की कमी से उंगलियों की स्किन छिल जाती है, जिनमें बहुत अधिक कमी होती है उन्हें पेलग्रा हो सकता है. इसमें त्वचा मोटी हो जाती है और पपड़ी दार चकत्ते जैसी प्रॉब्लम हो जाती है.
8.केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल: हाथ कई बार इसलिए भी छिल जाता है क्योंकि हम बार-बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट के संपर्क में आते हैं, जो स्किन को हानि पहुंचाता है. सेंसिटिव स्किन वाले इससे जल्दी प्रभावित होते हैं. इसलिए अधिक केमिकल वाले उत्पादों से बचना ही बेहतर है. हाई क्वालिटी वाले स्किन केयर प्रोडक्ट त्वचा के लिए सुरक्षित है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )