Blood Group: साइंटिस्ट ने खोज निकाला नया ब्लड ग्रुप, जानें फ्यूचर में क्या हो सकते हैं इसके फायदे
हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद अक्सर ब्लड की जरूरत पड़ती है. ज्यादातर खतरनाक बीमारियों में मरीजों को ब्लड की जरूरत पड़ती है.
हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद अक्सर ब्लड की जरूरत पड़ती है. ज्यादातर खतरनाक बीमारियों में मरीजों को ब्लड की जरूरत पड़ती है. यही कारण है कि आजकल ब्लड बैंक का कल्चर बढ़ता जा रहा है. आजकल ब्लड डोनेशन का कल्चर बढ़ता जा रहा है. इसके लिए इन दिनों तमाम तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. इस एरिया में साइंटिस्ट ने एक बड़ा खोज निकाला है. साइंटिस्टों ने एक नया ब्लड ग्रुप खोज निकाला है. इससे इलाज में काफी मदद मिलेगी.
ब्लड ग्रुप एंटीजन से जुड़ा हुआ है
साइंटिस्ट के ने एक नया ब्लड ग्रुप खोज निकाला है. जिसका नाम MAL दिया है. इस रिसर्च में खुलासा किया गया है कि ब्लड ग्रुप से जुड़ा 50 साल का रहस्य सुलझ गया है. यह रहस्य AnWj ब्लड ग्रुप एंटीजन से जुड़ा हुआ था. AnWj को 1972 में खोजा गया था. इसके बनने की वजह का अबतक पता नहीं चल सका है.
दुर्लभ मरीजों के लिए गुड न्यूज
दुर्लभ मरीजों को इससे काफी ज्यादा फायदा होने वाला है. इससे AnWj एंटीजन होता है. अब साइंटिस्ट ने कहा कि एक जेनेटिक टेस्ट बनाया है. इससे मरीजों की पहचान करके. इसके जरिए बेहतर इलाज और खून चढ़ाने में आसानी होगी.
ये भी पढें: Tongue Color: जीभ से कैसे पता चलती है बीमारी, आप भी शीशे में देखकर लगा सकते हैं पता
पूरी दुनिया को होगा फायदा
NHS ब्लड ट्रांसप्लांट (NHSBT) इसके जरिए हर साल दुनियाभर के करीब 400 मरीजों को मदद मिलती है. यह रिसर्च काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है. NHSBT कई देशों को टेस्ट किट मुहैया कराया जाएगा.
खून का मिलान अब और सुरक्षित
इस रिसर्च के कारण ब्लड चढ़ाने से जुड़ी परेशानियों को कम किया जा सकता है. रेड ब्लड सेल्स में पाए जाने वाले प्रोटीन ही ब्लड ग्रुप डिसाइड करते हैं. इन प्रोटीन की कमी से खून कई तरह की गंभीर दिक्कतें होती है.
ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग
खोज का महत्व
ब्लड का नया ग्रुप जानने वाले साइंटिस्टों का कहना है कि इस दुर्लभ ब्लड वाले मरीजों और खून देने वाले को ढ़ूंढना आसान हो गया है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: ALERT! किचन में रखा बर्तन साफ करने वाला स्क्रब कर सकता है किडनी खराब, जानें हो सकता है कितना खतरनाक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )