कई बार कानों के ब्लॉक होने के बाद भी सुनने की क्षमता को बहुत बेहतर किया जा सकता है. लेकिन उसके लिए अपनाना होगा आपको ये घरेलू नुस्खा.
इस रेमेडी के लिए जरूरत है लहसुन और ऑलिव ऑयल की. लेकिन इस रेमेडी को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर लें. अगर कान में इंटरनल इंजरी है, कोई इंफेक्शन है या कान की कोई और दिक्कत है तो इस रेमेडी को टाई ना करें.
सामग्री-
4 पीस लहसुन के. एक्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल और कान का ड्रॉपर.
स्टेप-
- लहसुन को धो लें और छिल लें. एक जार में इसे डाल इसमें ऑलिव ऑयल डालें.
- जार को बंद करके इसे खुले में रख दें. सनलाइट से बचाकर रखें.
- दो दिन बाद जार खोलें.
- ऑयल को छान लें.
- इसकी 2 ड्रॉप कान में डालें और कान में रूई लगा लें. कुछ मिनटों तक लगाकर रखें.
ध्यान रखें-
पांच दिन ऐसा ही करें. अगर इसके बाद भी ठीक ना हो तो डॉक्टर से कसंल्ट करें. अगर कानों में इचिंग हो, दर्द हो या कोई और रिएक्शन हो. तो तुरंत इस रेमेडी को इस्तेमाल करना बंद कर दें.
सावधानियां-
कभी भी कान साफ करने के लिए बड, पेंसिल, स्टिक और किसी अन्य चीज का इस्तेमाल ना करें. इससे आपका कान डैमेज हो सकता है. टॉवल या कपड़े से वैक्स साफ करें.