Poppy Seed: खसखस के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, हड्डियों के लिए ये है रामबाण
Poppy Seed: कम उम्र से ही लोगों को हड्डी से जुड़ी परेशानियां होने लगती है. ऐसे में खसखस एक रामबाण घरेलू उपाय साबित हो सकता है.इसका सेवन आप कई तरह से कर सकते हैं.
अधिकतर लोग कमजोर हड्डियों से परेशान रहते हैं, ऐसे में लोग दवाइयां और पाउडर का सेवन करते हैं. लेकिन जरूरत से ज्यादा दवाइयों का सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे, जिसे रोजाना खाकर आप आसानी से हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं. आईए जानते हैं उसके बारे में.
खसखस के फायदे
हम बात कर रहे हैं खसखस की. खसखस स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद मानी गई है. इसे हड्डियों के लिए रामबाण औषधि माना गया है. खसखस में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में और कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है.
इसके अलावा खसखस खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है, इससे व्यक्ति का वजन कंट्रोल में रहता है. खसखस में दर्द निवारक गुण होते हैं, जो कमर दर्द या जोड़ों के दर्द से राहत पाने में मदद करते हैं. खसखस तनाव और चिंता को कम करने में भी काफी फायदेमंद मानी गई है.
ऐसे करें खसखस का सेवन
सेहत के साथ-साथ खसखस त्वचा के लिए भी किसी वरदान से काम नहीं है. अगर आप रोजाना सुबह खसखस का दूध पीते हैं, तो यह आपकी हड्डियों को मजबूत बनाएगा साथ ही चेहरे को चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करेगा. खसखस का आप कई तरह से सेवन कर सकते हैं. सबसे पहले आप इसे दूध या पानी में भिगोकर लस्सी या शरबत बना सकते हैं.
खसखस का हलवा
इसके अलावा खसखस का हलवा या खीर बना सकते हैं. खसखस को आप रोटी या पराठे में डालकर भी खा सकते हैं. इसके अलावा आप सलाद में भी खसखस डालकर रोजाना खा सकते हैं. खसखस को लिमिटेड मात्रा में खाना सही रहेगा, क्योंकि इसका अत्यधिक सेवन नुकसानदायक हो सकता है. कुछ लोगों को पहले से ही स्वास्थ्य समस्या होती है, अगर ऐसा है, तो खसखस खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- Kid's Health: क्या बच्चे को उलझाए रखने के लिए आप भी दे रहे स्मार्टफोन, तो जान लें मोबाइल देने की सही उम्र क्या है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )