Turtle CT Scan For The First Time: सीटी स्कैन आमतौर पर इंसानों का होता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी जानवर का सीटी स्कैन हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है और इसका हकदार एक कछुआ है. जी हां, इंसानों के लिए बने अस्पताल में इस कछुए को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. डॉक्टर रोज इसका चेकअप करते हैं और ये कछुआ बाकायदा मेडिकल बेड पर आराम फरमाता है. आप भी रश्क करेंगे कि भाई किस्मत हो तो ऐसी लेकिन इस कछुए की एक पुरानी चोट के बारे में जानकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. 

 

 सीटी स्कैन कराने वाला दुनिया का पहला जानवर 

आपको बता दें कि अस्पताल में ट्रीटमेंट करवा रहे इस कछुए का नाम केल है और ये कछुआ 2019 से कुक म्यूजियम ऑफ नैचुरल साइंस में रह रहा है. कुछ साल पहले समुद्र इसका घर था लेकिन एक बार ये मछली पकड़ने वाले कांटे में ऐसा फंसा कि इसका खोल बुरी तरह जख्मी हो गया. तब इसे बचाकर कुक म्यूजियम ऑफ नेचुरल साइंस लाया गया औऱ तबसे ये यहीं रह रहा है और डॉक्टरों को डर है कि अगर इसके खोल का सही इलाज ना हुआ तो ये पानी में जाने पर और ज्यादा बीमार हो सकता है. 

 

 इंफेक्शन पता लगाने के लिए किया गया सीटी स्कैन

केल की तीमारदारी के लिए और उसके खोल का संक्रमण दूर करने के लिए अस्पताल में इसका इलाज चल रहा है. इसका सीटी स्कैन तक किया गया और इसके बाद इसके संक्रमण का जायजा लिया गया. केल बहुत सारी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहा है लेकिन चूंकि वो काफी समय से म्यूजियम में रह रहा है तो वहां के कर्मचारियों से घुल मिल गया है. डॉक्टरों को उम्मीद है कि केल जल्द ही स्वस्थ होकर समुद्र में वापस जा सकेगा. आपको  बता दें कि कुक म्यूजियम ऑफ नैचुरल साइंस ने पिछले दिनों केल के सीटी स्कैन और उसके अस्पताल के ट्रीटमेंट की कुछ  तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसके बाद लोग इसके पूरी तरह स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें