Water Bottle Cleaning Hacks: पानी पीने से हेल्थ एकदम अच्छा रहता है लेकिन गंदे बोतल या बर्तन में पानी पिएंगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे. घर, ऑफिस या ट्रेवल के वक्त हम प्लास्टिक, फ्लास्क, स्टील के बोतल का पानी पीने के लिए यूज करते हैं. कुछ लोग तो अपने पानी की बोतल की सफाई हर रोज या सप्ताह में एक बार करते ही हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एकदम साफ नहीं करते हैं. और पानी के बोतल में जमी गदंगी के साथ ही पानी पीते रहते हैं. कई बार तो लोग इसलिए भी पानी की बोतल साफ नहीं करते हैं क्योंकि इसका मुंह छोटा होता है. ऐसे लोगों के लिए हमारे पास है यह खास उपाय. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से पानी की बोतल साफ कर सकते हैं.
पानी की बोतल को कैसे साफ करें?
गर्म पानी
प्लास्टिक की बोतल में अगर ज्यादा सख्त गंदगी जम जाए तो यह आसानी से निकल नहीं पाती है. इसके लिए आपको गर्म पानी का यूज करना करना पड़ता है. कांच और स्टील की बोतल भी आसानी से साफ की जा सकती है. लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें. गर्म पानी को सीधा बोतल में न डालें क्योंकि इससे आपकी बोतल खराब हो सकती है. और प्लास्टिक की बोतल पिघल सकती है. इसलिए सबसे पहले पानी को किसी मेटल के बर्तन में निकालें और फिर आराम से साफ करें .
नींबू, नमक और बर्फ
बोतल को अच्छे तरीके से साफ करने के लिए आधा बोतल पानी भर लें. इसके बाद उसमें नींबू के चार टुकड़े, नमक और आइस क्यूब डालकर शेक कर लें. इससे आपका बोतल साफ हो जाएगा और सारे बैक्टीरियाज मर जाएंगे.
बेकिंग सोडा और सिरका
पानी की बोतल साफ करने के लिए सबसे पहले आप बेकिंग सोड लें और उसमें सिरका मिला दें. यह एक क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करता है. फिर बोतल का ढक्कन बंद करके अच्छे से शेक करें. बाद में बोतल को साफ पानी से धो लें. फिर आराम से बोतल को सूखने दें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: क्या अंडा खाने से शुगर लेवल बढ़ता है, कैंसर तक हो जाता है? सही लॉजिक यहां पढ़िए