बड़ों को ही नहीं बच्चों को भी हो सकती है थायराइड की समस्या, ऐसे करें पहचान
Thyroid: हम सोचते हैं कि थायराइड की समस्या वयस्क लोगों को होती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये समस्या बच्चों में भी हो सकती है. कई बच्चों को ये मां के गर्भ से ही हो सकती है.
![बड़ों को ही नहीं बच्चों को भी हो सकती है थायराइड की समस्या, ऐसे करें पहचान thyroid in children symptoms and causes बड़ों को ही नहीं बच्चों को भी हो सकती है थायराइड की समस्या, ऐसे करें पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/b0de57c6a678970c73e5bba276f3e4e71665071185087429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Thyroid in Children: थायराइड की समस्या आजकल बहुत बढ़ती जा रही है. थायराइड हार्मोन शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है, लेकिन इसका ज्यादा और कम उत्पादन हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है. इस हार्मोन के कम या ज्यादा होने से बड़ी बीमारी तक हो सकती है, जिससे दिल से लेकर दिमाग तक पर असर पड़ सकता है. थायराइड का ज्यादा प्रोडक्शन मतलब हाइपोथायरायडिज्म और कम प्रोडक्शन मतलब हाइपरथायरायडिज्म. थायराइड की समस्या आजकल बच्चों में भी देखने को मिलती है. तो चलिए जानते हैं कि बच्चों में थायराइड की समस्या क्यों होती है और इसके क्या लक्षण होते हैं-
बच्चों में थायराइड की समस्या के कारण
'मॉम जंक्शन डॉट कॉम' के मुताबिक, बच्चों में थायराइड की परेशानी अधिकांश जैनेटिक होती है. दो बच्चे समय से पहले पैदा हो जाते हैं, तो ये भी थायराइड का कारण बनता है. यदि बच्चों को मां के गर्भ में सही तरह से पोषण नहीं मिल पाता है और आयोडिन की कमी हो जाती है, तो बच्चों में थायराइड की समस्या देखने को मिलती है. हाशिमोटो थायरोडिटिस और ग्रेव्स जैसी ऑटोइम्यून बीमारियां भी थायराइड का कारण बनती हैं. इससे थायराइड ग्लैंड पर असर पड़ता है और थायराइड हार्मोन गड़बड़ा जाता है, जिससे बच्चों को ये समस्या हो जाती है.
बच्चों में थायराइड के लक्षण
- बच्चों की फिजिकल और मेंटल ग्रोथ का धीमा हो जाना
- बच्चों का जल्दी थक जाना और जल्दी बीमार होना
- रूखी और बेजान स्किन
- कमजोर दांत, बाल और हड्डी
- कब्ज और अपच की समस्या
- मोटापे की समस्या
बच्चों में थायराइड का इलाज
जिन बच्चों को हाइपोथायरायडिज्म की समस्या होती है, उनके लिए इलाज के तौर पर हार्मोंस रिप्लेसमेंट थेरेपी अपनाई जाती है. इसके अलावा कुछ दवाइयों के जरिए भी इस समस्या से राहत पाई जा सकती है. वहीं, जिन बच्चों को हाइपरथायरायडिज्म की समस्या होती है, उनके इलाज के लिए दवाइयों का इस्तेमाल और सर्जरी का सहारा लिया जाता है.
यह भी पढ़ें:
क्यों झड़ते हैं बाल? जानें, कैसे रोका जा सकता है हेयर फॉल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)