Weight Loss After 40 : वजन घटाना किसी भी उम्र में एक बहुत ही बड़ा टास्क होता है. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ वजन घटाना थोड़ा अधिक मुश्किल हो जाता है. दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ शरीर में कई तरह की समस्याएं  होने का खतरा रहता है. खासतौर पर उम्र के साथ-साथ हमारा मेटाबॉल्जिम रेट काफी कम होने लगता है. ऐसे में वजन कम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं हैकि आप 40 के बाद वजन कम नहीं कर सकते हैं. हालांकि, कम उम्र के मुकाबले आपका वजन कम तेजी से घटे, लेकिन वजन घटाना नामुमकिन नहीं होता है. वजन को कम करने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ कुछ अहम बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं 40 के बाद किस तरह घटाएं वजन?


40 के बार वजन घटाने के आसान से टिप्स


कार्ब्स नहीं, कैलोरीज घटाना है जरूरी


वजन घटाने के लिए कई लोग कार्ब्स युक्त खाद्य पदार्थों को खाना बंद कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकता है. कार्ब्स युक्त खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल न करने से एनर्जी लेवल कम हो सकता है. इसलिए कोशिश करें कि कार्ब्स को आहार में जरूर शामिल करें. वहीं, इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको बढ़ती उम्र के साथ कैलोरी को थोड़ा कम करने की जरूरत होती है. शरीर में अतिरिक्त कैलोरी जमा होने से वजन बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है. 


प्रोटीन का करें अधिक सेवन 


बढ़ती उम्र के साथ मांसपेशियों का मास कम होने लगता है. इसलिए अक्सर आपने देखा होगा कि मसल्स का वजन 60 की उम्र में काफी कम होने लगता है. इसलिए कोशिश करें कि अगर आप 40 क्रॉस कर चुके हैं, तो अधिक से अधिक प्रोटीन युक्त आहार का सेवन करें. खासतौर पर 40 के पार आपको चिकन, अंडा, मीट, बींस और दालों इत्यादि को शामिल करें. 


खाएं डार्क चॉकलेट


40 के बाद खाने में मीठा कम शामिल करने की सलाह दी जाती है. अगर आपको मीठा खाने की इच्छा हो रही है, तो इस स्थिति में अपने आहार में रोजाना डार्क चॉकलेट को शामिल करें. डार्क चॉकलेट का सेवन करने से मीठा खाने की क्रेविंग्स कम होती है. साथ ही इससे आपके शरीर का वजन भी तेजी से कम हो सकता है.