Beauty Tips: बढ़ती उम्र के साथ त्वचा की चमक खोने लगती है. चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं और आपकी त्वचा बेजान होने लगती है. लेकिन आजकल मार्केट में ऐसे कई प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपनी बढ़ती उम्र को थाम सकते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ऐसा क्या होता है जिससे आपकी त्वचा को इतने फायदे मिलते हैं. दरअसल ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे आपका फेस वॉश, टोनर और कई क्रीम में ग्लाइकोलिक एसिड मेन इंग्रीडिएंट होता है.


ग्लाइकोलिक एसिड कैसे करता है त्वचा की देखभाल?



जवां बनाता है
ग्लाइकोलिक एसिड आपकी स्किन में कोलेजन नाम का प्रोटीन पैदा करता है. आपकी स्किन में कोलेजन की मात्रा आपकी स्किन को जवां दिखाने का काम करती है. कोलेजन आपकी स्किन को फ्लेक्सिबल और मजबूत बनाता है. एंटी एजिंग के लिए भी कोलेजन जरूरी है. हालांकि उम्र बढ़ने के साथ और सूरज की रोशनी में आने से कोलेजन खत्म होने लगता है. लेकिन ग्लाइकोलिक एसिड के छिलके के साथ आप कोलेजन कम होने की प्रक्रिया को रोक सकते हैं. इससे आपकी त्वचा पर झुर्रियों कम हो जाएंगी और स्किन ग्लो करने लगेगी. जिससे आपक जवां नजर आने लगेंगे.


स्किन को रिपेयर करता है
ब्यूटी प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल होता है. ये एक कार्बनिक यानि पानी में घुलने वाला कार्बन अणु है. इसे अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड यानी एएचए कहते हैं. दूसरे अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड में लैक्टिक एसिड, मैलिक एसिड, टार्टरिक एसिड और साइट्रिक एसिड होते हैं. बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में 10 प्रतिशत तक ग्लाइकोलिक एसिड पाया जाता है. आप अपने स्किन केयर के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.पिग्मेंटेशन कम करता है
ग्लाइकोलिक एसिड आपकी त्वचा से झाइयां कम कर देता है. इससे आप सूरज की तेज रोशनी से भी बच सकते हैं ग्लाइकोलिक चेहरे से हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करता है. इसके अलावा ये आपकी स्किन के लिए एंटी-एजिंग एजेंट का काम करता है. ग्लाइकोलिक एसिड से आपके चेहरे के ब्लैक हेड्स, सूजन, ब्रकआउट को रोकता है.

स्किन वाइटनिंग करता है
ग्लाइकोलिक एसिड आपकी स्किन को ब्राइट और फाइन लाइन्स मिटाने में मदद करता है. दरअसल ग्लाइकोलिक एसिड ऐसा एक्सफ़ोलिएंट है, जो आसानी से स्किन के अंदर चला जाता है. इससे आपकी स्किन फ्रेश, यंग और तेजी  से रिपेयर होती है. ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा से मृत कोशिकाएं हटाता है जिससे आपका रंग निखरता है. ग्लाइकोलिक एसिड से रोमछिद्र भी बंद हो जाते हैं

ध्यान रखें- अगर आपकी स्किन ड्राइ है तो आपको ग्लाइकोलिक एसिड वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम करना चाहिए. इस एसिड वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले सनस्क्रीन का प्रयोग करें. सप्ताह में सिर्फ 3 बार ही ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें. अगर आप कोई ट्रीटमेंट ले रहें हैं तो इसके प्रयोग से बचना चाहिए.