Tips To Avoid Flour Bugs: मानसून के मौसम में आटा खराब होने का रहता है डर, इन टिप्स की मदद से बरसाती कीड़ों से इन्हें रखें दूर
Monsoon Tips: हम आपको कुछ घरेलू टिप्स देने आए हैं, जिनकी मदद से आप आटे में लगे कीड़े को भगा भी सकते हैं साथ ही उन्हें लंबी लाइफ भी दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन टिप्स को.
![Tips To Avoid Flour Bugs: मानसून के मौसम में आटा खराब होने का रहता है डर, इन टिप्स की मदद से बरसाती कीड़ों से इन्हें रखें दूर Tips To Avoid Flour Bugs: Insects Or Bugs Spoiling Your Atta This Monsoon? These 3 Easy Tips Would Help Tips To Avoid Flour Bugs: मानसून के मौसम में आटा खराब होने का रहता है डर, इन टिप्स की मदद से बरसाती कीड़ों से इन्हें रखें दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/09cf2438ca2fcf66410cfd20f74b085e1658144864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Monsoon Tips: बरसात के मौसम वैसे तो सबको गर्मी से राहत देत है पर महिलाओं के लिए अलग तरह की परेशानी भी लेकर आता है. जी हां, मानसून(Monsoon) के मौसम के घर की चीजों में कई ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे जो कि परेशानी का सबब बन जाती हैं. आज हम आपको किचन में डेली यूज होने वाला आइटम जो बरसात में सबसे जल्दी खराब होने का डर रहता है उसके बारे में बताने आए हैं. वो है गेहूं का आटा. जिनमें सबसे पहले कीड़े लगने के चासेंस होते हैं. अगर आपने इन्हें सही तरीके से नहीं रखा तो आपको इन्हें फेंकना भी पड़ सकता है. आपके साथ भी ऐसा ना हो इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स(Home Remedies) देने आए हैं, जिनकी मदद से आप आटे में लगे कीड़े(Flour Bugs) को भगा भी सकते हैं साथ ही उन्हें लंबी लाइफ भी दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन टिप्स(Tips) को.
डब्बे में रखें आटा(Air Tight Container)
बरसात के मौसम में खासकर की आटे को पैकेट से निकाल कर उसे स्टील या फिर किसी एयर टाइट कंटेनर में ही रखें. इससे आटे की लाइफ तो बढ़ेगी ही साथ ही आटो में बरसात के मौसम में नमी के कीड़े भी नहीं लगेंगे. साथ ही ध्यान रखें कि आटे को किसी सीलन वाली जगह पर नहीं बल्कि ड्राई वाली जगह पर रखें.
तेजपत्ता से भागते हैं कीड़े(Bayleaf)
आपको बतादें कि किचन के मसाले खाने का स्वाद तो बढ़ाते ही है साथ ही यह आपके खाने को भी प्रोटेक्ट करते हैं. जी हां, अगर आप बरसात के मौसम में आटों में लगने वाले कीड़े से परेशान हैं तो आप आटे के कंटेनर में तेजपत्ते डाल दें. इससे बरसाती कीड़े लगने का डर नहीं रहता है और आटे की लाइफ भी लंबी चलती है.
नमक से भी बरसाती कीड़े रहते हैं दूर(Salt)
अगर आपको नमक से कोई प्रॉब्लम नहीं है तो आप आटे के कंटेनर में नमक भी डाल सकते हैं. जैसे 10 किलो भर आटे में आप 5 से 6 चम्मच नमक मिलकार रख सकते हैं. इससे कीड़े कभी नहीं लगेंगे.
नमी में आटे को खासतौर से खुला नहीं रखना चाहिएए ऐसे में उसके खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है। आप इन तरीकों को आजमाकर अपने आटे को बचा सकती हैं।
Sawan 2022: भक्तों के बीच फेमस है दिल्ली के ये शिव मंदिर, सावन के पहले दिन भोलेबाबा के दर्शन के लिए जा सकते हैं आप
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)