आपको एक ऐसी ड्रिंक अपने लिए बनानी होगी जिसे आप दिनभर पीएंगे तो 4 दिन में ही आपको वजन कम लगने लगेगा.
इस ड्रिंक में कुछ सामग्री मिक्स करनी होगी जैसे-
- आठ गिलास पानी,
- 1 टेबल स्पून पिसी हुई अदरक,
- 1 ताजा कटा खीरा,
- 1 एक कटा हुआ नींबू और 12 पत्ती पुदीने की.
इन सभी चीजों को रात में एक कांच के जार में मिक्स कर लें और अगले दिन इस मिश्रण को दिनभर पीएं.
सही नतीजे पाने के लिए इस ड्रिंक को 4 दिन तक रोजाना बनाएं और पीएं. इस ड्रिंक का पीने से ना सिर्फ पेट की अतिरिक्त चर्बी कम होगी बल्कि मेटाबॉलिज्म भी मजबूत होगा और इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.