खूबसूरत और चमकदार चेहरे की चाहत हर किसी को होती है, लेकिन धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक खोने लगती है. ऐसे में लोग तरह-तरह की क्रीम और लोशन लगाते हैं, जिसका असर सिर्फ कुछ समय तक ही सीमित रहता है. ऐसे में कई बार लोग घरेलू उपाय भी करते हैं, लेकिन वक्त की कमी के चलते इसे नियमित नहीं रख पाते. इस स्थिति में बर्फ का एक टुकड़ा उपयोगी साबित हो सकता है. आप चाहे पिंपल की समस्या से परेशान हों या आप गर्मी के मौसम में अपने मेकअप को पिघलने से बचाना चाहते हैं तो बर्फ इन सभी परेशानियों से आपको राहत दिला सकता है. इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे निखार आता है. आइए जानते हैं त्वचा पर आइस क्यूब के अदभुत फायदों के बारे में.

त्वचा के लिए बर्फ के फायदे और उपयोग-

ग्लोइंग स्किन
बर्फ से चेहरे की मालिश काफी फायदेमंद होती है. इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और चेहरे में चमक आती है. चेहरे पर बर्फ रगड़ने से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जो शुरू में आपकी त्वचा में रक्त के प्रवाह को कम करती हैं. इसे संतुलित करने के लिए शरीर आपके चेहरे पर अधिक ब्लड सर्कुलेट करना शुरू कर देता है, जिससे आपका चेहरा खिला-खिला और चमकदार नजर आता है.

डार्क सर्कल को कम करता है
आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स अच्छे खासे खूबसूरत चेहरे पर दाग की तरह होते हैं. नींद पूरी न होना, तनाव, पोषण की कमी और कई अन्य कारणों से यह परेशानी होती है. इसके लिए आप थोड़ा-सा गुलाब जल उबालें और इसमें खीरे का रस मिलाएं. अब इस मिश्रण को फ्रीजर में रखकर जमाएं और फिर इस आइस क्यूब को अपने आंखों के नीचे लगाएं. आपको इसके अच्छे परिणाम के लिए कुछ दिनों तक इस प्रक्रिया को दोहराना होगा.

मुहांसे को दूर करे
चेहरे की रौनक बिगाड़ने में एक पिंपल ही पर्याप्त होता है. ऐसे में छोटा-सा बर्फ का टुकड़ा आपके पिंपल की समस्या को दूर कर सकता है. जब आप अपने चेहरे पर आइस क्यूब लगाएंगे, तो यह आपके चेहरे पर तेल उत्पादन को कम करने में मदद करता है. जिस कारण मुहांसों का निकलना कम होगा. साथ ही यह मुंहासों के कारण होने वाली फुंसियों और सूजन को ठीक करने में भी मदद करता है.

आंखों के नीचे सूजन में
कई बार घंटों काम करने से, ठीक से न सोने से और कई अन्य कारणों से आंखों के नीचे सूजन की समस्या होने लगती है. ऐसे में आइस क्यूब का उपयोग किया जाए, तो सूजन काफी हद तक कम हो सकती है. आप इसे अपने आंखों के कोने से आइब्रोज तक और आंखों के नीचे सर्कुलर मोशन में लगाएं तो इसके नियमित इस्तेमाल से सूजन कम होने लगेगी.

त्वचा के छिद्रों को साफ करने में सहायक
आपके चेहरे में कई छिद्र होते हैं, जो प्राकृतिक तेल और पसीने को छोड़ते हैं. इस प्रकार ये त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं. वहीं, अगर इन छिद्रों में गंदगी जमा हो जाती है, तो ये फुंसियों और मुंहासे का कारण बनते हैं. इसलिए, मुंह धोने के बाद अपने चेहरे पर आइस क्यूब जरूर रगड़ें. बर्फ लगाने से ये छिद्र सिकुड़ जाते हैं, जिससे इनमें गंदगी जमा नहीं हो पाती और चेहरा साफ रहता है.

झुर्रियां कम होती हैं
चेहरे पर बर्फ का टुकड़ा लगाने से झुर्रियों और उम्र बढ़ने के संकेतों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. इससे न सिर्फ झुर्रियां कम होंगी, बल्कि नई लाइने भी बनना बंद हो जाती हैं.

मुलायम होंठ पाने के लिए
आपका चेहरा चाहे कितना भी खिला-खिला हो, लेकिन होंठ फटे हों, तो इसका असर चेहरे पर भी दिखता है. कभी-कभी तो होंठों में सूजन आने या फटने से खून तक निकलने लगता है. ऐसे में आइस क्यूब अच्छा और आसान विकल्प है. अगर आप अपने होंठों पर बर्फ लगाएंगे, तो यह न सिर्फ होंठों को फटने से रोकेगा, बल्कि सूजन भी कम करेगा. अपनी त्वचा और होंठों को हाइड्रेटेड रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना न भूलें.

सनबर्न से दिलाता है राहत
गर्मियों में सूरज की तेज और हानिकारक किरणों से सनबर्न होना एक आम बात है. इससे कई बार त्वचा काली पड़ने लगती है. साथ ही त्वचा रूखी-बेजान हो जाती है और फोड़े-फुंसियां तक हो जाती हैं. कभी-कभी तो सन प्रोटेक्शन लोशन भी इन पर असर नहीं कर पाते. ऐसे में बर्फ का एक छोटा-सा टुकड़ा जादू की तरह काम कर सकता है. जब आप बर्फ को सनबर्न प्रभावित त्वचा पर लगाएंगे, तो यह सूजन या त्वचा पर होने वाले लाल चक्कतों को कम कर सकता है.

मेकअप दिखता है अच्छा
किसी को ज्यादा मेकअप करना पसंद होता है, तो किसी को कम. दोनों ही मायनों में महिलाएं चाहती हैं कि उनका मेकअप दिनभर टिका रहे. हालांकि, गर्मी के मौसम में ऐसा होना मुश्किल होता है, लेकिन मेकअप या फाउंडेशन से पहले चेहरे पर एक आइस क्यूब रगड़ लेने से मेकअप न सिर्फ अच्छा लगेगा, बल्कि लंबे समय तक टिका भी रहेगा.

प्रोजक्ट्स को ऑबज़र्व करने में
आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन अगर आप अपनी त्वचा पर नाइट क्रीम या कोई सीरम लगाने के बाद बर्फ रगड़ते हैं, तो क्रीम आपकी त्वचा में अच्छे से अवशोषित हो जाएगी. बर्फ आपके चेहरे पर कोशिकाओं को संकुचित करती है और आपकी त्वचा पर खींचने का प्रभाव बनता है, जो बदले में आपके चेहरे पर लगी हुई किसी भी तरह की क्रीम या लोशन को अच्छे से अवशोषित कर लेता है.