केट विंसलेट ने 48 साल की उम्र में अपनी ‘सेक्स ड्राइव’ बढ़ाने के लिए ली टेस्टोस्टेरोन थेरेपी, ये है वजह
टाइटैनिक की खूबसूरत अदाकारा केट विंसलेट ने टेस्टोस्टेरोन थेरेपी कराकर सबको चौंका दिया है. केट का कहना है कि वो उम्र बढ़ने के बावजूद इंटीमेसी ड्राइव की चाहत को बरकरार रखना चाहती हैं.
![केट विंसलेट ने 48 साल की उम्र में अपनी ‘सेक्स ड्राइव’ बढ़ाने के लिए ली टेस्टोस्टेरोन थेरेपी, ये है वजह titanic fame actress kate winslet does testosterone therapy to boost intimacy drive केट विंसलेट ने 48 साल की उम्र में अपनी ‘सेक्स ड्राइव’ बढ़ाने के लिए ली टेस्टोस्टेरोन थेरेपी, ये है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/16/f6b8408424019141346fba5199b51f2e1726460780175506_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kate Winslet: टाइटैनिक फिल्म तो आपने देखी होगी. इस फिल्म में केट विंसलेट की खूबसूरती ने लोगों का मन मोह लिया था. केट को लेकर हाल ही में एक खबर आई है कि उन्होंने टेस्टोस्टेरोन थेरेपी करवाई है. केट इस वक्त 48 साल की हैं और इंटीमेसी की चाहत को बरकरार रखने के लिए उन्होंने टेस्टोस्टेरोन थेरेपी करवाई है. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ जाने पर महिलाओं में सेक्स ड्राइव कम हो जाती है. ऐसे में टेस्टोस्टेरोन थेरेपी के जरिए इंटीमेसी की चाहत को जवां रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: लंबे समय तक कुर्सी पर बैठकर करते हैं काम तो हो जाएं सावधान, इन अंगों को नुकसान पहुंचा रहा है Sedentary Job
40 की उम्र के बाद खत्म हो जाती है इंटीमेसी की चाहत
केट में एक पॉडकास्ट में कहा कि 40 की उम्र के बाद सेक्स ड्राइव कम हो जाती है और ऐसे में टेस्टोस्टेरोन थेरेपी के जरिए इसे बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. केट ने पॉडकास्ट में इसी समस्या से जूझ रहे एक शख्स से बातचीत में ये बात कही. उन्होंने कहा कि उन्होंने टेस्टोस्टेरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी करवाई है जिससे इंटीमेसी की चाहत को लंबे समय तक कायम रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सेक्स की चाहत में गिरावट उम्र और हार्मोनल असंतुलन के कारण आती है. इसके पीछे थायराइड की परेशानी भी जिम्मेदार हो सकती है.
यह भी पढ़ें :लोग क्यों करते हैं सुसाइड? इन संकेतों से समझ सकते हैं अपने करीबी के दिल का हाल
महिलाओं के शरीर में टेस्टोस्टेरोन हो जाता है खत्म
पॉडकास्ट में केट ने खुलकर कहा कि एक उम्र आने पर महिलाओं की इच्छा में गिरावट आ जाती है. ये हार्मोनल असंतुलन तो है ही, इसके अलावा थायराइड में भी कुछ इंबैलेंस हो सकता है. हो सकता है कि आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन का लेवल भी गिर रहा हो. टेस्टोस्टेरोन जब शरीर में कम हो जाता है तो सेक्स इच्छा में कमी आती है. जब ये खत्म हो जाता है ..तो ये बस खत्म हो जाता है.
अगर इस पर विचार किया जाए और इसे बदला जाए तो फिर से आप सेक्सी महसूस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर महिला को अपने शरीर में टेस्टोस्टेरोन और हार्मोनल स्तर की जांच करवानी चाहिए. इसमें किसी की भी गलती नहीं होती है. हमारा शरीर अजब है,ये अजीब तरीके से बिहेव करता है. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ शरीर में अजीब तरह के नीरस चेंजेस आते हैं. सेक्स खत्म हो जाना, ब्रेस्ट ढीले हो जाना और ऐसे में स्किन तक ढीली हो जाती है. इसलिए महिलाओं को अपने बारे में सोचना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Breast Cancer: नाइट शिफ्ट का असर हेल्थ पर पड़ रहा है, महिलाओं में बढ़ रहा है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)