क्या वोदका से हाथ धुलकर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है? इस बड़ी कंपनी ने दिया जवाब
'टीटोज' ने अपने ग्राहकों को अपना वोदका इस्तेमाल करने से मना किया है.कंपनी का कहना है कि इसके वोदका में अल्कोहल की मात्रा 40 फीसद है. सुरक्षा उपकरण के तौर पर अपनाने के लिए जरूरी है कि मात्रा 60 फीसद हो.
चीन से फैले कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. कोरोना वायरस के संकम्रण से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सुरक्षा उपकरण अपनाने पर जोर दिया है. वायरस के प्रभाव में आने से बचने के लिए लोग मॉस्क और सेनेटाइजर लगाकर बाहर निकल रहे हैं. जिसके चलते सुरक्षा उपकरणों की मांग तेजी से बढ़ गयी है.
'टीटो' ने अपने उत्पाद के इस्तेमाल से क्यों रोका
सुरक्षा उपकरण की बढ़ती मांग को पूरा करने में काफी मुश्किल हो रहा है. इसी कमी को दूर करने के लिए लोग हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने लगे हैं. वोदका और एलोवीरा के जरिए लोग मांग की कमी को मात देने का दावा कर रहे हैं. मगर 'टीटोज' ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उसके हैंडमेड वोदका में 40 फीसद ही अल्कोहल है. जबकि हैंड सेनेटाइजर के लिए अल्कोहल की मात्रा 60 फीसद होनी चाहिए. उसने अमेरिकी संस्था 'सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन' (CDC) के हवाले से सोशल मीडिया यूजर को जवाब दिया.
Per the CDC, hand sanitizer needs to contain at least 60% alcohol. Tito's Handmade Vodka is 40% alcohol, and therefore does not meet the current recommendation of the CDC. Please see attached for more information. pic.twitter.com/OMwR6Oj28Q
— TitosVodka (@TitosVodka) March 5, 2020
ट्वीटर यूजर की शेखी पर कंपनी ने दी जानकारी
एक ट्वीटर यूजर ने शेखी बघारते हुए दावा किया था 'टीटोज' के वोदका से हैंड सेनेटाइजर का काम लिया जा रहा है.
I made some hand sanitizer out your vodka. The hand sanitizer doesn't taste bad either. Cheers to Tito's vodka. Keeping me germ-free and feeling good at the same time.
— snottypotty (@titansfight) March 5, 2020
'टीटोज' ने अपने बयान में CDC के हवाले से बताया कि हाथ धोना वायरस, कीटाणु या जीवाणु से लड़ने का अभी भी सबसे बेहतर उपाय है. इसलिए उसे वोदका को हैंड सेनेटाइजर के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. टीटोज' ने कहा, "कीटाणुओं से निजात पाने का सबसे बढ़िया तरीका साबुन और पानी से हाथ धोना है. अगर साबुन और पानी मौके पर नहीं मिल पाते हैं तो ऐसी सूरत में अल्कोहल निर्मित हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है. क्योंकि अल्कोहल निर्मित हैंड सेनेटाइजर में अल्कोहल की मात्रा 60 फीसद होती है." जबकि इसके वोदका में 60 फीसद अल्कोहल की मात्रा नहीं है. इसलिए इसके वोदका में 40 फीसद अल्कोहल होने के चलते हैंड सेनेटाइजर का काम नहीं लिया जाना चाहिए.
Exclusive: कोरोना वायरस का मणिपुर में आतंकी उठा रहे फायदा, मास्क बेचकर बना रहे हैं पैसे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )