Health Tips: क्या है बच्चों में फैलने वाली टोमैटो फ्लू बीमारी? जानिए लक्षण और बचाव
Tomato Flue Fever: केरल में बच्चों में टोमैटो फ्लू नाम की बीमारी फैल रही है. अब तक करीब 80 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जानिए क्या है टोमैटो फ्लू? क्या हैं इसके लक्षण और कैसे इससे बचाव करें?
Tomato Flu Symptoms And Treatment: देशभर में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है तो वहीं अब केरल में एक नया बुखार बच्चों के लिए मुसीबत बना हुआ है. केरल के कुछ हिस्सों में टोमैटो फ्लू नाम का बुखार फैल रहा है. 5 साल से कम उम्र के बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं. टोमैटो फीवर एक दुर्लभ बीमारी है. इसमें संक्रमित बच्चों के शरीर पर टमाटर के जैसे गोल-गोल दानें निकलते हैं. बच्चों के शरीर पर टमाटर के आकार के चक्कते देखने तो मिल रहे हैं. वहीं टोमैटो फ्लू से संक्रमित बच्चे तेज बुखार से पीड़ित हैं. हालांकि केरल के अलावा अभी अन्य राज्यों में ऐसे मामले सामने आने की पुष्टि नहीं की गई है. आइये जानते हैं टोमैटो फीवर के लक्षण क्या हैं और इससे कैसे बचा जाए.
क्या है टोमैटो फ्लू? (What is Tomato Flu?)
केरल में 80 से ज्यादा बच्चों में टोमैटो फीवर की पुष्टि की गई है. ये एक वायरल फ्लू के जैसा है जिसमें बच्चों के शरीर पर टमाटर के जैसे लाल रंग के दानें हो जाते हैं. शरीर पर दाने होने की वजह से जलन और खुजली की समस्या होने लगती है. संक्रमित बच्चों को तेज बुखार आता है और डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो रही है. इस बीमारी में बच्चों को शरीर और जोड़ों में दर्द भी हो रहा है. केरल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ये बुखार 5 साल से कम उम्र के बच्चों में फैल रहा है.
टोमैटो फ्लू के लक्षण (Tomato Flu Symptoms in Hindi)
- शरीर पर टमाटर जैसे लाल रंग के दानें और निशान होना
- तेज बुखार
- शरीर और जोड़ों में दर्द
- पेट में दर्द और ऐंठन
- उल्टी और दस्त
- खांसी और जुकाम
- जोड़ों में सूजन
- हाथ का रंग बदलना
- मुंह सूखना और डिहाइड्रेशन
- कमजोरी और थकान
- त्वचा में जलन
टोमैटो फ्लू से कैसे बचें? (Tomato Flu Prevention Tips in Hindi)
सबसे पहले लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें
साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखें
सही डाइट लें और इम्यूनिटी मजबूत रखें
संक्रमित लोगों से दूर बनाकर रखें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Summer Health: गर्मी में शरीर रहेगा ठंडा और इम्यूनिटी होगी मजबूत, पिएं ये 5 टेस्टी ड्रिंक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )