Tomato Flu In India: केरल के बाद अब देश के दूसरे राज्यों में भी टोमैटो फ्लू तेजी से फैल रहा है. ये बीमारी छोटे बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है. कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स के बाद अब लोग टोमैटो फ्लू को लेकर लोग परेशान है. इसमें 1 से 5 साल तक के बच्चे तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. जुलाई महीने तक सिर्फ केरल के कोल्लम में 5 साल से कम उम्र के 82 से अधिक बच्चे संक्रमित पाए गए थे, लेकिन अब ये संक्रमण कर्नाटक, तमिलनाडु, ओड़िशा और हरियाणा में भी फैल रहा है. ओड़िशा में टोमैटो फ्लू से संक्रमित बच्चों की संख्या 26 है जिसमें 1 से 9 साल की उम्र के बच्चे शामिल हैं. कुछ लोग टोमैटो फ्लू को कोविड-19 और मंकीपॉक्स से संबंधित समझ रहे हैं.  


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
अब टौमैटो फ्लो को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि टमाटर फ्लू सामान्य हाथ, पैर और मुह की बामीरी (HFMD)का एक प्रकार हो सकता है, जो स्कूल जाने वाले बच्चों में आम है. ये वायरस SARS-CoV-2, मंकीपॉक्स, डेंगू या चिकनगुनिया से बिल्कुल भी संबंधित नहीं है. मंत्रालय ने कहा है कि हाल की रिपोर्ट्स ने इसे कॉक्ससेकी ए 17 होने का सुझाव दिया है, जो एंटरोवायरस के समूह से संबंधित है. इस बीमारी को टोमैटो फ्लू के रूप में भी जाना जाता है. सरकार की ओर से हाथ, पैर, मुंह की बीमारी के परीक्षण, रोकथाम और उपचार को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. 


क्या है टोमैटो फ्लू
इस बीमारी को हाथ, पैर और मुंह की बीमारी कहा जाता है, जो क्लीनिकल वैरिएंट है. ये एक आम इंफेक्शन है जो ज्यादातर 1-10 साल के बच्चों में या फिर जिनती इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है उन लोगों में फैलता है. अभी इस बीमारी को लेकर कोई खास दवा मौजूद नहीं है ये अपने आप ही कुछ दिनों में ठीक हो जाती है. टोमैटो फ्लू एक वायरल बीमारी है, जिसमें शरीर के कई हिस्सों पर टमाटर के आकार के छाले हो जाते हैं. इसीलिए इसका नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है. 


टोमैटो फ्लू के लक्षण
टोमैटो फ्लू के प्राथमिक लक्षण अन्य वायरल संक्रमणों की तरह ही हैं, जिसमें बुखार, त्वचा पर चकत्ते और जोड़ों में दर्द और त्वचा में जलन जैसे लक्षण महसूस होते हैं.
अन्य वायरल संक्रमणों की तरह इसमें थकान, मतली, उल्टी, दस्त, बुखार, डिहाइड्रेशन, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द और सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण नज़र आते हैं. एचएफएमडी में बुखार, मुंह में छाले और त्वचा पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण सबसे अहम हैं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Tomato Flu in Children: टोमैटो फ्लू की चपेट में देश के ये तीन राज्य, 5 साल तक के बच्चों में संक्रमण का अधिक खतरा


यह भी पढ़ें: कान की खुजली से परेशान हैं तो इन बातों पर करें गौर, सिर से जुड़ी हो सकती है समस्या