(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Health Tips : इन 10 बातों पर करेंगे अमल तो जल्द घट सकता है मोटापा
मोटापे से कई रोग होते हैं तो इससे जितनी जल्दी निजात मिल जाए उतना ही अच्छा है. इसके लिए संयमित और अनुशासित जीवन शैली बहुत जरूरी है. इन 10 टिप्स को जीवन में लागू कर मोटापे को कम किया जा सकता है.
मोटापे की समस्या से अधिकतर लोग परेशान हैं. मोटापा कैसा भी हो, इससे जहां आपकी सुदंरता में कमी आती है वहीं कई बीमारियों के होने का भी खतरा बढ़ जाता है. मोटापा दिल की बीमारी का कारण बनता है वहीं व्यक्ति के काम करने की क्षमता को भी प्रभावित करता है. मोटे व्यक्ति जल्दी थक जाते हैं. हालांकि मोटापे से मुक्ति भी पाई जा सकती है. आजकल कई ऐसे उदाहरण भी मौजूद हैं. इसलिए मोटापे को लेकर हीन भावना से निकलकर उपायों को अपनाएं. इन दस तरीकों को अपनाकर मोटापे से दूर रह सकते हैं-
सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीएं- सुबह उठने के बाद सबसे पहले गुनगुना पानी बासी मुंह पीएं. इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं. नींबू का रस मोटापे को कम करने में सहायक होता है.
सुबह मॉर्निंग वॉक करें- सुबह उठने के बाद मॉर्निंग वॉक पर जरूर निकलें. सुबह टहलने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है. मार्निंग वॉक करते हुए शरीर से पसीना निकलना चाहिए. पसीना आपकी चर्बी को कम करेगा. कम से कम 45 मिनट तक वॉक करें या फिर 15 मिनट तक दौड़ें अगर ये नियमित करते हैं तो जल्द ही असर नजर आने लगता है.
नाश्ता जरूर करें- सुबह नाश्ता जरूर करें. नाश्ता करने से भी मोटापा बढ़ता है. सुबह का नाश्ता प्रोटीन और कैलोरी से भरपूर होना चाहिए. फलों का सेवन करें. ऑयली फूड लेने से बचें.
दोपहर का खाना संतुलित लें- लंच लेते समय ध्यान रखें कि यह संतुलित और पौष्टिक होना चाहिए. पेट भरकर खाने की आदत को त्यागें.
फल खाएं- शाम के समय फल एक फल जरूर खाएं. कोशिश करें ये फल खट्टा हो.
डिनर समय पर लें- रात का खाना समय पर खाएं. देर रात खाना खाने की आदत से भी मोटापा बढ़ता है. रात का खाना ऑयली नहीं होना चाहिए. स्वीट डिश का कम से कम इस्तेमाल करें.
गुनगुना पानी पीएं- पानी अधिक पीना चाहिए. जितना पानी पीएंगे शरीर की उतनी ही अधिक सफाई होगी. पीते समय यह ध्यान रखें की पानी गुनगुना हो. गुनगुना पानी पीने से शरीर के कई रोग भी दूर होते हैं.
शीतल पेय न लें- शीतल पेय पदार्थ शरीर के लिए अच्छे नहीं होते हैं इससे भी मोटापा बढ़ता है और पेट संबंधी अन्य रोगों के होने की संभावना रहती है. वहीं चाय और कॉफी लेने से भी बचना चाहिए.
तनाव न लें- तनाव से दूर रहने की कोशिश करें, तनाव लेने से भी वजन बढ़ता है.
अधिक देर तक खाली पेट न रहें- अधिक देर तक खाली पेट रहने से मोटापा बढ़ता है साथ ही कई और रोगों के होने का भी खतरा बढ़ जाता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )