(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इन ठिकानों पर गर्मी में भी होगा सर्दी का एहसास, सैयां भी बोलेगा- सरकाए लो खटिया जाड़ा लगे
समर वेकेशन पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन सूरज के तेवर देख निकलने का मन नहीं कर रहा है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां का मौसम जून में भी कूल-कूल रहता है.
Coolest Places in Summer : प्रचंड गर्मी के बीच समर वेकेशन का मजा किरकिरा हो रहा है. जून का महीना आने वाला है और धूप-गर्मी की वजह से कहीं घूमने नहीं जा पाए हैं तो टेंशन छोड़ दीजिए. क्योंकि आज हम आपको 5 ऐसी शानदार जगहों के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां मई-जून की गर्मी में भी मौसम कूल-कूल रहता है, सर्द का एहसास होता है. हसीन वादियां गजब का एक्सपीरिएंस देती हैं. तो फिर देर किस बात की. फटाफट अपने सैयां जी के साथ ट्रिप बना लीजिए और पैक कर लें अपना बैग.
प्रचंड गर्मी में कूल-कूल रहता है यहां का मौसम
1. औली (उत्तराखंड)
गर्मी के मौसम में उत्तराखंड घूमने जा सकते हैं. यहां नैनीताल या मसूरी का मौसम सुहाना होता है लेकिन गर्मी में शांत और हसीन ठंडी हवाओं के बीच अपने पार्टनर के साथ कुछ पल एंजॉय करना चाहती हैं तो औली (Auli) जा सकती हैं. यह बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. मई-जून में यहां का तापमान 15 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. यहां एक्सप्लोर करने की कई जगहें हैं.
2. बंगुस वैली (जम्मू-कश्मी)
मई-जून की तपती गर्मी में घूमने के लिए जम्मू कश्मीर भी बेहतरीन डेस्टिनेशन हैं. यहां की वादियां दिल में बस जाती हैं. यहां की बंगुस वैली (Bangus valley) गर्मी में घूमने के लिहाज से सबसे परफेक्ट जगहों में से एक है. बर्फ से ढके पहाड़, अल्पाइन के पेड़, नदियां और झील-झरने, आप और आपका पार्टनर, गजब का रोमांचक हो सकता है. जून में भी यहां का तापमान 15 से 25 डिग्री सेल्सियस तक होता है.
3. डलहौजी (हिमाचल प्रदेश)
गर्मी के मौसम में डलहौजी (Dalhousie) भी घूमने लायक जगह है. यह सबसे बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है. समुद्र तल से करीब 6,000 फीट की ऊंचाई पर बसे इस जगह का मौसम कमाल का होता है. यहां का टेंपरेचर मई-जून की गर्मी में भी 10°C से 25°C तक ही रहता है. बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल, देवदार के पेड़ और झील-झरने यहां की खूबसूरती बयां करते हैं. तभी तो इस जगह को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं.
4. गंगटोक
इस तपती गर्मी से बचने के लिए आप उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर या हिमाचल नहीं जाना चाहते हैं तो गंगटोक (Gangtok) जा सकते हैं. नॉर्थ ईस्ट इंडिया की इस जगह की खूबसूरती दुनियाभर में फेमस है. यहां के पहाड़, घने जंगल, झील और सुहाना मौसम ट्रिप को जानदार बना देता है.
5. तोष (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल प्रदेश का तोष (Tosh) हसीन वादियों के लिए ही जाना जाता है. यहां आने के बाद तो एक बार लोग शिमला, कुल्लू-मनाली तक को भूल सकते हैं. तपती गर्मी से बचने के लिए हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. यहां की खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए गर्मियों में यह बेहतरीन डेस्टिनेशन है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )