एक्सप्लोरर
Advertisement
Homestay और Hotel के बीच का अंतर जानते हैं आप? यहां जानें किराया से लेकर बुकिंग तक सबकुछ
घूमने जाते हैं तो होटल या होमस्टे में ठहरना पसंद करते हैं. दोनों की अपनी अलग-अलग खासियत है और अपनी-अपनी सुविधाएं लेकिन क्या आप दोनों में अंतर जानते हैं.
Homestay vs Hotel : आप जब भी कहीं घूमने जाते हैं तो वहां ठहरने के लिए होटल या होमस्टे ढूंढते हैं. मन का होमस्टे और होटल मिलने पर आपका टूर मजेदार हो जाता है. लेकिन क्या होटल और होमस्टे एक ही होता है, क्या आप इन दोनों के बीच का अंतर (Homestay and Hotel Difference) जानते हैं, अगर आप भी दोनों को लेकर कंफ्यूज हैं तो आइए जानते हैं दोनों के बारें में...
होटल (Hotel)
होटल में रूकने पर आपको कई तरह की सर्विस मिलती है. होटल में ठहरने पर हाउसकीपिंग, सिक्योरिटी, रूम सर्विस जैसी सुविधाएं मिलती हैं. होटल में पूल, फिटनेस सेंटर, गेम्स प्लेस और रेस्टोरेंट जैसी फैसिलिटीज भी मिलती है. होटल में 24 घंटे आपको सुविधाएं मिलती रहती हैं. किसी भी वक्त कॉल कर आप रूम सर्विस से कुछ भी खाने-पीने को मंगवा सकते हैं. किसी भी वक्त आप चेक इन या चेक आउट कर सकते हैं.
होमस्टे (Homestay)
होमस्टे एक तरह से घर से दूर दूसरा घर होता है. यहां ठहरने की व्यवस्था तो रहती है लेकिन सुविधाएं कम मिलती है. कई होमस्टे में चाय, कॉफी खुद बनानी पड़ती है. कई बार खुद से फास्ट फूड बनाने की सुविधा मिलती है. होमस्टे का मालिक चाहे तो आपको फास्ट फूड या चाय-कॉफी बनाने के लिए बर्तन दे सकता है. हिमाचल और उत्तराखंड के कई होमस्टे में इस तरह की सुविधाएं मिलती हैं.
होटल और होमस्टे का बेड
होटल और होमस्टे का बेड अलग-अलग हो सकता है. होटल में एक या दो से ज्यादा बेड मौजूद नहीं होते हैं. जबकि कई होमस्टे में एक कमरे में तीन से चार बेड मिल जाती है. कई जगह होमस्टे में रूम शेयर भी कर सकते हैं. हर होमस्टे में लॉकर की सुविधा मिलती है, जहां सामान को सुरक्षित रख सकते हैं. किसी-किसी होमस्टे में कमरे भी अलग-अलग रहते हैं.
होटल और होमस्टे का किराया
होटल और होमस्टे का किराया अलग-अलग होता है. होटल का किराया होमस्टे की तुलना में ज्यादा होता है. दोनों का किराया समय और लोकेशन पर भी निर्भर रहता है. हिल स्टेशन पर होमस्टे का क्रेज ज्यादा होता है.
होटल और होमस्टे की ऑनलाइन बुकिंग
होटल की तरह होमस्टे भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. होमस्टे बुक करते समय आपको होटल जैसा ही चार्ज देना पड़ता है. इसमें हर तरह का चार्ज शामिल होता है. कई ट्रेवल कंपनियां आपको यह सुविधा देती है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion