New Year Adventure Trip: साल 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है. हर कोई साल के आखिरी दिनों को अपने अंदाज में ही यादगार बनाने की तैयारी कर रहा है. कोई फैमिली और फेंड्स के साथ पार्टी प्लान कर रहा है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं तो किसी न किसी एडवेंचरस टूर का मन बना रहे हैं. साल के आखिरी हफ्ते के आस पास क्रिसमस से छुट्टियां शुरू हो जाती है. एंजॉयमेंट शुरू हो जाता है और नए साल की शुरुआत तक चलता रहता है. अगर किसी एडवेंचर ट्रिप (Adventure Trip) से साल को अलविदा करना चाहते हैं तो यहां जानें स्पेशल डेस्टिनेशन के बारें में...
मनाली
मनाली (Manali) को वैसे तो खास कर कैंपिंग के लिए ही पहचाना जाता है. लेकिन अगर आप नेचर के बीच में शांत जगह पर सुकून भरे पलों को जीना चाहते हैं, तो भी मनाली एक अच्छी जगह हो सकती है. दिसंबर में यहां बर्फ की वजह से अलग ही खूबसूरतू देखने को मिलती है. इसके अलावा यहां से शिमला, औली, कुल्लू, कसोल जैसी बेहतकीन जगहों पर भी आसानी से पहुंचा जा सकता है.
लद्दाख
घूमने फिरने के शौकीन लोग एडवेंचर ट्रिप के लिए अक्सर लद्दाख (Ladakh) का रुख कर सकते हैं. ऐसे में लद्दाख का प्लान भी बनाया जा सकता है. कई लोग तो दूर-दूर से बाइक से ही लद्दाख की सैर करने का सपना देखते हैं और फिर उसे एडवेंचर ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना लेते हैं. दिसंबर महीने में लद्दाख की झीलों पर जमा बर्फ की चादर एक अलग ही रोमांच पैदा करती है. कहने तो इस पर ट्रैकिंग करना आसान होता है लेकिन असल में उतना ही यादगार भी होता है.
बीर
पैराग्लाइडिंग के शौकीन हिमाचल प्रदेश के बीर (Bir) को पसंदीदा जगह मानते हैं. अगर आप भी साल 2022 को पैराग्लाइडिंग के रोमांच के साथ अलविदा कहना चाहते हैं तो बीर-बिलिंग का प्लान बनाएं. यहां पर पैराग्लाइडिंग के ओलंपिक का आयोजन भी किया जा चुका है.
दांडेली
राफ्टिंग के शौकीन हैं तो दांडेली (Dandeli) जाने का प्लान बना सकते हैं. कर्नाटक में मौजूद दांडेली को रिवर सफारी के लिए खास तौर पर पहचाना जाता है. अपने दोस्तों या परिवार के साथ यहां राफ्टिंग और रिवर सफारी का भरपूर आनंद ले सकते हैं. दांडेली में वन्य अभ्यारण्य भी है, तो पक्षियों, जीव-जंतुओं के बीच भी कुछ शानदार पल बिताए जा सकते हैं. इसके अलावा, यहां ट्रैकिंग के विकल्प भी शानदार है.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator