नई दिल्लीः अक्सर लोगों को ये समझ नहीं आता कि उन्हें किस पर विश्वास करना चाहिए और किस पर नहीं. लेकिन एक रिसर्च के दौरान ऐसा हार्मोन सामने आया है जो आपको ये बताएगा कि आप किस पर विश्वास करें.


नीदरलैंड के शोधकर्ताओं ने पाया कि कडल कैमिकल से लिंक्ड ये हार्मोन ऑक्सीटोसिन आपको बताएगा कि आप सामने वाले व्यक्ति पर भरोसा कर सकते हैं या नहीं.

रिसर्च के मुताबिक, जब आप किसी से आई कॉन्टेक्ट करेंगे तो ऑक्सीटोसिन हार्मोन का इफेक्ट आपको सामने वाले पर विश्वास करने और ना करने की फीलिंग्स को बिल्ड करता है.

जब हम कम्यू‍निकेट करते हैं तो हमारी आंखें इमोशंस कन्वे करती हैं. यहां तक की इंटीमेसी और सोशल कंट्रोल भी कन्वे करती है. जब हम आई कॉन्टेक्ट करते हैं तो ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है और हमारे प्यूपिल्स टेंड पार्टनर को कॉपी करते हैं. ये ट्रस्ट लेवल पर इफैक्ट करते हैं. जब प्यूपिल्स डिलेट होते हैं तो दूसरे व्यक्ति पर ट्रस्ट ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन जब आंखें सिंक्रोनाइज होती हैं तब ये ट्रस्ट और ज्यादा बढ़ जाता है.