आप के बाल भी हैं पतले? तो ट्राई करें ये एक्सटेंशन हेयरस्टाइल
महिलाएं अपनी हर आउटफिट के साथ अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल बनाना पसंद करती हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ हेयर स्टाइल बताएंगे जिनको आप बना सकते हैं
आजकल महिलाएं बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना कर रही है. खास तौर पर वह महिलाएं जिनके बाल पतले होते हैं, साथ ही महिलाएं अपनी हर आउटफिट के साथ अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल बनाना पसंद करती हैं जिससे वह सबसे खास और अलग अधिक सके. महिलाएं अपने बालों को पतला और घना बनाने के लिए कई तरह की तरकीब अपनाती है लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. साथ ही पतली बाल किसी भी महिला के चेहरे पर ज्यादा अच्छे नहीं लगते हैं. इसलिए महिलाएं अपने बालों को स्टाइल करने और अपने बालों को अलग लुक के लिए भी परेशान रहती है. अगर आप भी इसी तरीके से अपने बालों से परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल जिनको बनाने के बाद आपके बाल अच्छे लगेंगे, साथ ही साथ स्टाइलिश भी दिखेंगे.
चोटी हेयर स्टाइल - यह हेयर स्टाइल काफी ट्रेंडिंग है. महिलाएं इसे हर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ बनाना पसंद करती है. साथ ही यह हेयर स्टाइल बहुत ही पुराना और पारंपरिक है. महिलाएं काफी समय से इसे स्टाइल को अपनाती नज़र आ रही है. कुछ महिलाएं चोटी सिर्फ इसलिए नहीं बनती क्योंकि उनके बाल पतले होते हैं. पतले बालों पर चोटी ज्यादा अच्छी नहीं लगती है. लेकिन फिर भी अगर आपके बाल पतले हैं और आप तो हेयर एक्सटेंशन से अपनी चोटी को मोटा और लंबा करना चाहती हैं, कई तरह से इस स्टाइल को बनाया जा सकता है जैसे खजूर की चोटी, फ्रेंच चोटी आदि.
कैसे बनाये?
इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको हेयर एक्सटेंशन, रबर बैंड, हेयर स्प्रे, कंगी की जरूरत होगी. इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लीजिए और फिर बालों को तीन पाठ में बांट लीजिए. इसके बाद अपने बालों को एक हाथ में दो स्ट्रैंड्स को और दूसरे हाथ में तीसरे स्ट्रैंड को पकड़िए. इसी पैटर्न में अपने बालों को बनाती जाए और बीच से हेयर एक्सटेंशन लगाना शुरु कर दें. अगर आप चाहे तो आप ऊपर से भी गैर एक्सटेंशन लगा सकती हैं. जब आप बालों के नीचे तक चोटी बन जाए तो बालों में रबड़ बैंड लगा ले. अब अपने तैयार स्टाइल को हेयर स्प्रे से सेट करें. अब एक साइड को हेयर पिंस से सिक्योर करें और फिर दूसरी तरफ आगे के बालों को आप कल भी कर सकती हैं.
कर्ली हेयर स्टाइल - अगर आप एकदम स्ट्रैट हेयर हैं. आप उन्हें कर्ली करके खराब नहीं करना चाहती है तो आप कर्ली एक्सटेंशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. आपको बाजार में कई करो कि करली हेयर स्टाइल मिल जाएंगी. आप अपनी पसंद के अनुसार इसे खरीद सकती है. इसे अपने बालों पर लगाना भी काफी आसान होता है.
कैसे बनाएं ?
कर्ली हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको कर्ली हेयर एक्सटेंशन, हेयर स्प्रे और कंगी की आवश्यकता होगी. इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले कंगी से अपने बालों को सुलझा लें और उन्हें थोड़े-थोड़े सेक्शन में बांट लें. अब उन्हें कर्ली आयन की मदद से ऊपर के बालों को करें. ध्यान रखे आपको अपने बालों को बहुत ज्यादा कर्ली नहीं करना. इसके बाद ऊपर के बालों को खोलकर हेयर स्प्रे कर ले ताकि वह अधिक समय तक सेट रह सके. अब अपने बालों को आगे या फिर पीछे की ओर भी रख सकते हैं.
बन हेयर स्टाइल- आजकल काफी लोग भन हेयर स्टाइल को पसंद करते हैं. बालों में बन तभी अच्छा लगता है जब बाल मोटे और लंबे हो चुकी पतले बालों से वह लुक अच्छा नहीं आता है. अगर आप के साथ ही ऐसा हो तो आप परेशान ना हो. आप तो पतले बन को हेयर एक्सटेंशन बन से एक क्लासी लुक भी दे सकती हैं.
कैसे बनाएं ?
आप यह स्टाइल बनाने के लिए कंघा, हेयर स्प्रे, हेयर बैंड, बन एक्सटेंशन की आवश्यकता है इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले जुड़ा बनाएं . जुड़ा बनाने के लिए बालों की ऑफ सेंटर पार्टीशन करिए. इसके बाद अपने बालों की लेंथ को रोल करें. इससे यू शेप में एक हाथ से ही रोल करके रखे रहें. इस रोल को स्कैल्प के सेंटर में बालू के साथ टक कर लीजिए. इसके लिए पिंस का आप इस्तेमाल कर सकती है. इस रोल पर आप अच्छी तरह से हेयर स्प्रे करें ताकि आपके बाल सेट हो जाए. आपको इसका बाद बन एक्सटेंशन लगा ले. आप ऊपर से इसे किसी अच्छी सी हेयर एक्सेसरीज से भी डेकोरेट कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें
अपने ऑयली फाउंडेशन को चेहरे पर लंबे समय तक लगाए रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
फिंगर टैटू बनवाने से पहले इन बातों पर दें ध्यान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )