Winter Soups: दवा नहीं, इस बार इन सूप से करें सर्दी-जुकाम की छुट्टी
Winter Soups: सर्दियों का मौसम आते ही जुकाम, बुखार सर्दी होना आम है. इस बार दवाइयों के बजाय सर्दी जुकाम की छुट्टी करने के लिए आप सूप ट्राइ कर सकते हैं. ये बनाने में बेहद आसान हैं.
![Winter Soups: दवा नहीं, इस बार इन सूप से करें सर्दी-जुकाम की छुट्टी try these winter soups to cure cough and cold winter diet one should follow Winter Soups: दवा नहीं, इस बार इन सूप से करें सर्दी-जुकाम की छुट्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/a849d0046d6b0479df71bfa746aa188f1669292635467601_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Winter Soup: बहती नाक और गले में अजीब सी खराश हो और ऐसे में एक कटोरी गरमा गरम सूप मिल जाए तो ये किसी जन्नत से कम नहीं. सर्दियों के मौसम में वैसे सभी को सूप का सेवन करना चाहिए. सूप इम्यूनिटी को बढ़ाने और शरीर को गर्म रखने का काम करता है. सूप को बनाना बेहद आसान और इसके फायदे अनेक हैं. ठंड का मौसम अपने आप में चुनौतीपूर्ण होता है. एक तरफ जहां शरीर को ठंड से बचाना होता है तो दूसरी तरफ वायरल इन्फेक्शन से भी शरीर को सुरक्षित रखना होता है.
यदि किसी को ठंड में सर्दी जुकाम और गले में खराश होने लग जाए तो ये इरिटेशन पैदा करने लगता है. इससे न व्यक्ति अच्छे से काम कर पाता है और न ही चैन की नींद ले पाता है. सर्दी जुकाम से छुटकारा पाने के लिए आप दवाइयों के बजाए इस बार इन सूप को ट्राइ कर सकते हैं. ये सूप बनाने में बेहद आसान और पीने में स्वादिष्ट हैं.
मशरूम सूप
मशरूम में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में मददगार है. इसे बनाने के लिए एक कढ़ाई में तेल या घी गर्म करें और कटा हुआ प्याज डालें और इसे अच्छे से भून लें. मशरूम के छोटे-छोटे टुकड़े करें और पानी डालकर इसे उबालें. कुछ मिनट के लिए इसे भाप में पकने दें आखिर में थोड़ा दूध डालें और कुछ मिनट तक पकाएं. इसके बाद इसे गरमागरम परोसें.
मिक्स वेजिटेबल सूप
मिक्स वेजिटेबल सूप बनाने के लिए एक पैन में थोड़ा सा तेल डालें और इसमें कटी हुई प्याज और जिस भी सब्जियों का सूप बनाना चाहते हैं वो डालें. सभी सब्जियों को अच्छी तरह मिला लें. अब इसमें थोड़ा पानी डालें और 10 से 15 मिनट तक इसे पकाएं. स्वाद बढ़ाने के लिए आप नमक और काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टमाटर-तुलसी सूप
तुलसी और टमाटर का सूप भी सर्दी जुखाम से छुटकारा दिलाने में कारगर है. सूप में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करते हैं और इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं. सूप को बनाने के लिए पिसे हुए लहसुन को तेल में भूने और कटे हुए टमाटर और नमक डालें. थोड़ा टमाटर का रस डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसमें तुलसी के पत्ते डालें और इसे अच्छी तरह से मिलाए और गरमागरम परोसें.
यह भी पढ़े: TB- अर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा इस सब्ज़ी से होता है कम, खरीद पाना सबके बस की बात नहीं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)