स्किन की समस्याओं में काले धब्बे,  सूखापन, झुर्रियां और पिग्मन्टेशन प्रमुख हैं. अक्सर सर्दी के मौसम में ये समस्याएं ज्यादा होने लगती हैं. इसलिए सर्दी आते ही स्किन को विशेष देखभाल की जरूरत है. जिससे उसकी नमी बरकरार रहने के साथ सूखापन दूर हो सके. मौसमी बदलाव अतिरिक्त स्कीनकेयर उपायों की मांग करते हैं, खासकर सर्दी का मौसम जो सूखापन का कारण बनता है.


ब्यूटी ब्लॉगर से जानिए आसान स्किनकेयर पैक का नुस्खा


अगर आप इस मौसमी समस्या से अपनी स्किन की सुरक्षा के लिए किसी हल की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अचूक टोटका हाजिर है. ब्यूटी ब्लॉगर वंदना गोस्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसान पैक शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए पैक की मदद से न सिर्फ स्किन की समस्या दूर होगी बल्कि उसे चमकदार भी बनाया जा सकेएगा.





स्कीनकेयर पैक के लिए सामग्री


एक चम्मच चावल का आटा
एक चम्मच बेसन
दो चम्मच दही
3-4 कतरा किसी तरह का तेल
जैतून, बादाम या नारियल का तेल


स्कीनकेयर पैक तैयार करने का तरीका


सभी सामग्री को एक साथ मिलाकर गाढ़ापन को पतला करते रहें. पतला होने के बाद पैक को अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें. कुछ मिनट के लिए उसे सूखने दें और फिर धो लें. गोस्वामी ने बताया कि स्किनकेयर पैक आपकी स्किन की ज्यादातर शिकायतों को दूर करने का काम करेगा. ये पैक सूखापन, झुर्रियां, पिग्मन्टेशन, धब्बों से लड़ने में मदद करने के अलावा स्किन को भी मजबूत बनाएगा.


Health Tips: अगर आप भी रोजाना पीते हैं गर्म पानी, तो जान लीजिये इससे होने वाले ये नुकसान


Health Tips: खाने की ओवर ईटिंग पड़ सकती है मंहगी, हो सकती हैं कई परेशानियां