How TB Affects Indian Women: टीबी एक ऐसा रोग है जिसका इलाज अब आसान हो चुका है. लेकिन इसकी अनदेखी और इसके प्रति लापरवाही आज भी किसी भी गंभीर रोग या परेशानी का कारण बन सकती है. खासतौर से अगर महिलाओं को गर्भाशय में टीबी होता है तो इसके और भी बुरे परिणाम हो सकते हैं. गर्भाशय में टीबी होने के मामलों में बढ़ोत्तरी भी दर्ज की जा रही है. सबसे ज्यादा चिंताजनक बात ये है कि गर्भाशय में टीबी होने से महिलाओं को गर्भ धारण करने यानी कि कंसीव करने में भी दिक्कत आ सकती है. इसलिए गर्भाशय में टीबी होने पर डॉक्टर से संपर्क करने में देर नहीं करनी चाहिए.
क्या होता है गर्भाशय में टीबी?
गर्भाशय यानी कि यूटरस जहां भ्रूण बनता और नौ महीने के लिए पलता है. टीबी होने पर यूटरस की अंदर की परत कमजोर होती चली जाती है. जिसका असर भ्रूण पर भी पड़ता है. भ्रूण ठीक तरह से पनप नहीं पाता. खान पान पर ध्यान न दिया जाए और साफ सफाई न रखी जाए तो खतरा दिनों दिन बढ़ता जाता है.
कैसे पता लगाएं गर्भाशय में टीबी है या नहीं?
गर्भाशय या किसी भी अन्य जैनाइटल ऑर्गन में टीबी होने का पता आसानी से नहीं चलता. जिसकी वजह से रोग गंभीर रूप ले लेता है. महिलाओं में मासिक चक्र में गंभीर गड़बड़ी होने पर वो टीबी का लक्षण हो सकता है. अगर मासिक चक्र यानी कि पीरियड्स बहुत ज्यादा अनियमित हैं या अचानक आना बंद हो जाएं तो उसका कारण जेनाइटल ऑर्गन में टीबी का होना हो सकता है. इस स्थिति में किसी भी पीड़ित महिला के लिए गर्भ धारण करना मुश्किल हो जाता है. शुरूआत में ही इस रोग का पता चलने के बाद डॉक्टर्स से इलाज मिल जाता है तो गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन लेटर स्टेजेस में यूटरस बुरी तरह डैमेज हो सकता है या फैलोपियन ट्यूब्स पर असर पड़ सकता है. तब कंसीव करना बहुत मुश्किल होता है.
कहां कहां हो सकता है टीबी?
लंग्स के अलावा टीबी शरीर के दूसरे हिस्सों में भी हो सकता है. शरीर में मौजूद लिंफ नोड्स, पेट, यूरिनरी ट्रैक्ट, स्किन, जोड़ और हड्डियों में भी टीबी होने की संभावना होती है. इन सभी ऑर्गेन्स में टीबी की जांच करना उतना ही मुश्किल है जितना मुश्किल जेनाइटल ऑर्गन में टीबी की जांच करना है.
आम टीबी के लक्षण
टीबी होने पर मरीज को लगातार खांसी होती है. दो हफ्ते से ज्यादा दिनों तक टिकने वाली खांसी टीबी भी हो सकती है. इसके अलावा खांसी, सांस लेने में तकलीफ, रोज बुखार आना, सीने में तेज दर्द उठना और तेजी से वजन कम होता इसके आम लक्षण. ज्यादा थकान और कफ में खून आना टीबी के गंभीर संकेतों में से एक है.
यह भी पढ़ें