Heartbreak: 20 साल की दिवंगत एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आज पंचतत्व में विलीन हो गईं. तुनिशा की मौत से पूरा देश सकते हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि इतनी खुशमिज़ाज और जिंदादिल यंग लड़की ने अब दूसरी दुनिया का रुख कर लिया है. तुनिशा की मौत से सबसे ज्यादा दुखी उनकी मां हैं, जो लगातार यह गुहार लगा रही हैं कि तुनिशा के प्रेमी और को-एक्टर शीजान खान को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. दरअसल तुनिशा की मौत का आरोप शीजान खान पर लगा है. शीजान और तुनिशा दोनों रिलेशनशिप में थे और दोनों ही सीरियल 'अली बाबा-दास्तान ए काबुल' में साथ काम कर रहे थे. हालांकि कुछ दिनों पहले ही शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया, जिससे वो काफी परेशान थीं. तुनिशा की मां ने आरोप लगाया है कि शीजान ने तुनिशा से शादी का वादा कर उसे यूज़ किया. शीजान अभी पुलिस कस्टडी में हैं. 


तुनिशा की मौत की इस कहानी ने पूरे देश को और देश के युवाओं को झकझोर कर रख दिया है. इस केस ने कई तरह के सवाल पैदा किए हैं और बहुत से माता-पिता को उन तरीकों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया है, जिनसे उनके बच्चे कभी ऐसी स्थिति में न पड़ें. और अगर पड़ जाएं तो उन्हें इस स्थिति से बाहर कैसे निकाला जाए. कैसे उन्हें जिंदगी के प्रति हमेशा आशावादी बनाए रखना है. हर माता-पिता अपने बच्चों को किसी भी बुरी स्थिति से बचाने की कई कोशिशें करते हैं, लेकिन कई बार ये कोशिशें काम नहीं आतीं और बच्चे किसी न किसी बुरे हालात में फंस जाते हैं. ऐसा भी होता है कि बच्चे अक्सर अपने माता-पिता से अपनी बातें शेयर नहीं करते कि वो क्या कहेंगे और क्या सोचेंगे.


जहां दोस्ती...वहां धोखा भी


माता-पिता को हमेशा बच्चों से उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है, इसको लेकर बात करनी चाहिए. कई माता-पिता इतने स्ट्रिक्ट होते हैं कि बच्चे उनसे कोई निजी बात करने में झिझकते हैं. माता-पिता को बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ खुद को बदलना और कोमल बनाना चाहिए, ताकि बच्चे उनसे अपनी हर बात कह सकें. पेरेंट्स को अपने बच्चों को यह समझाना चाहिए कि "जहां प्यार है वहां नुकसान भी होगा, जहां दोस्ती है वहां धोखा भी मिलेगा, जहां सफलता है वहां असफलता भी होगी, लेकिन किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माननी है. जिंदगी की हर परेशानियों से डटकर लड़ना है और आगे बढ़ना है. जो साथ हैं, बस उन्हें साथ रखना है, जो नहीं रहना चाहते, उन्हें छोड़ देना है."


'ब्रेकअप' जिंदगी का एक बुरा वक्त, जिंदगी नहीं


बच्चों को हमेसा इस बात का इल्म होना चाहिए कि जिंदगी संघर्षमय होती है. कई परेशानियां आती हैं. कई मुश्किलें अंदर तक तोड़ देती हैं. मगर चाहे कुछ भी हो जाए. इन मुश्किलों से कभी हार नहीं माननी. जिंदगी की परेशानियों से अंत तक लड़ते चले जाना है. कोई खुशी या कोई गम हमेशा के लिए नहीं रहता है, सबका अंत होता है. किसी ने जानबूझकर या अनजाने में अगर आपका दिल तोड़ दिया है, तो जिंदगी को खत्म करने के बजाय उस दर्द को महसूस करके आगे बढ़ने की कोशिश करें. 'ब्रेकअप' जिंदगी का एक बुरा वक्त है, जिंदगी नहीं है. 


ये भी पढ़ें: Shayari: नहीं पिघल रहा 'क्रश' का दिल? तो इन खूबसूरत शायरियों से करें अपने प्यार का इज़हार